उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

यूपी विधानसभा प्रथम बजट सत्र:बिना स्थगन के कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

स्टार न्यूज टेलिविज़न

राकेश की रिपोर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा में एक बार फिर बिना स्थगन के वर्ष-2024 का प्रथम सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया। बजट सत्र के दौरान आहूत 08 उपवेशनों में सदन की कार्यवाही कुल 55 घंटे 09 मिनट तक चली।
कार्यवाही के दौरान कुल 2404 प्राप्त प्रश्नों में अल्पसूचित तारांकित प्रश्न 02, स्वीकृत तारांकित प्रश्न 443 तथा अतारांकित प्रश्न 1753 रहे । जिनकी कुल संख्या 2198 रही। वहीं उत्तरित प्रश्नों में तारांकित प्रश्न 75 तथा अताराकिंत प्रश्नों की संख्या 525 रही। इनकी कुल संख्या 600 रही। 2404 प्रश्न (88.14 प्रतिशत) आनलाइन प्राप्त हुए।

गत 02 फरवरी से प्रारम्भ हुए 18वीं विधान सभा के वर्ष-2024 के प्रथम सत्र में नियम-300 के अंतर्गत कुल प्राप्त सूचनाओं की संख्या 07, सुनी गयी सूचनाएं 03, अस्वीकृत 07 रही। नियम-301 के तहत कुल 383 सूचनाएं प्राप्त हुई जिनमें 274 स्वीकृत एवं 109 अस्वीकृत हुई।
सत्र के दौरान सरकार से वक्तव्य मांगने वाले नियम-51 के अन्तर्गत 548 सूचनाएं प्राप्त हुई। इनमें वक्तव्य के लिए 25, केवल वक्तव्य के लिए 11, ध्यानाकर्षण के लिए 258 सूचनाएं तथा 254 सूचनाएं अस्वीकार की गयी।

इसी प्रकार इस सत्र में कुल-686 याचिकाएं प्राप्त की गयी। जिसमें ग्राहय याचिकाओं की संख्या 554 रही। सदन की कार्यसूची में सम्मिलित याचिकाओं की संख्या 554, अग्राहय याचिकाओं की संख्या 61, विलम्ब से प्राप्त याचिकाओं की संख्या 71 तथा याचिका देने वाले कुल सदस्यों की संख्या 171 रही।
नियम-103 के अंतर्गत कुल 14 प्रस्ताव प्राप्त हुए जो सभी 14 अग्राहय हुए। विगत सत्रों के चर्चाधीन प्रस्तावों की संख्या 30 तथा सदन में चर्चा के उपरांत वापस/अस्वीकृत, व्ययगत प्रस्तावों की संख्या 18 तथा शेष चर्चाधीन प्रस्तावों की संख्या 12 रही।

*कुल 05 विधेयक विचारण एवं पारण के लिए प्रस्तुत किए गए*

1- उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन ) विधेयक,2024
2- भारतीय स्टाम्प (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक, 2024
3- उत्तर प्रदेश लोक आयुक्त तथा उप लोक आयुक्त ( संशोधन ) विधेयक 2024
4- उत्तर प्रदेश लिफ्ट और ऐस्केलेटर विधेयक, 2024
5- उत्तर प्रदेश विनियोग विधेयक, 2024 का पारण किया गया।

सदन के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री व नेता सदन योगी आदित्यनाथ जी सहित नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी) अपना दल (एस) के नेता श्री राम निवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के नेता, राजपाल सिंह बालियान, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के नेता अनिल कुमार त्रिपाठी, भारतीय सुहेलदेव पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता आराधना मिश्रा ‘मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया, बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह सहित सभी दलीय नेताओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button