सुबह की शुरुआत star News television के साथ
[✍️”देखते ही गोली मार दी जाएगी’ के स्थान पर हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए”
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा
✍🏻दिल्ली – आम आदमी पार्टी ने विधायक पर की बड़ी कार्रवाई.
पूर्व विधायक नितिन त्यागी को पार्टी से निष्कासित किया।
चुनाव में विपक्षी दल के समर्थन का लगाया आरोप।
लक्ष्मी नगर से विधायक रहे नितिन त्यागी पर की कार्रवाई.
✍🏻जिसने भी बीजेपी के लिए 400 पार वाला नारा लिखा, उससे बड़ी ग़लती हुई।
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा
✍🏻नीतीश कुमार अगर मोदी जी के पांव छू सकते हैं, तो उन्हें लालू यादव के भी पांव छूने चाहिए.
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा
✍🏻आज कांग्रेस चेयरपर्सन का चुनाव होगा, इसके लिए आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी।
✍🏻कांग्रेस का संख्या बल दोगुना हुआ है, जनादेश बीजेपी के ख़िलाफ़ था।कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा ।
✍🏻9 जून को शाम 7:15 बजे मोदी लेंगे PM पद की शपथ, दिल्ली में धारा 144 लागू।
✍🏻सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी रोडवेज बसों में अब फ्री में सफर नहीं कर सकेंगे। अगर कोई ऐसा व्यक्ति बिना टिकट मिला तो उस पर फाइन लगाया जाएगा। यदि वह फाइन नहीं देता तो उसे नजदीकी थाने में ले जाया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
✍🏻 दिल्ली में महिलाओं ने राघव चड्ढा को घेरा।महिलाओं ने राघव चड्ढा से मांगे 1 लाख रुपए।
INDI गठबंधन ने चुनाव में महिलाओं को 1 लाख देने का किया था वादा।
अब कर्नाटक, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक महिलाएं मांग रही हैं अपने पैसे।
✍🏻10 साल का कार्यकाल तो बस ट्रेलर था।अगले 5 साल में बड़े-बड़े फैसले होंगे।: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
✍🏻NDA को समर्थन देंगे 7 निर्दलीय सांसद, समर्थन पत्र सौंपा; सीटों का आंकड़ा 300 पहुंचा.देश में नई सरकार के गठन से पहले एनडीए के लिए अच्छी खबर सामने आई है। 7 निर्दलीय सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।
✍🏻सोनीपत : “CISF जवान द्वारा थप्पड़ जड़ने पर सियासी गलियारों में हलचल, बजरंग पुनिया ने भी किया कुलविंदर कौर का समर्थन”