केबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपकर ई-वाहन एसोसिएशन ने की रोजगार बचाने की अपील…
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
आगरा :- ताजनगरी आगरा में प्रशासन के एक फैसले ने ई-वाहनों से जुड़े तमाम लोगों की नींद उड़ा रखी है। आपको बताते चले कि प्रशासन द्वारा ये आदेश दिया गया है की ई-रिक्शा एवं ऑटो के 10 जनवरी से पंजीयन नहीं हो सकेंगे। यही कारण है कि इस क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगों की रोजी-रोटी पर अब संकट गहराने लगा ही। आगरा ई-वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इसी मामले मे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल से मुलाकात की और ज्ञापन के माध्यम से उन्हें अपनी इस समस्या से अवगत कराया। एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस दौरान मंत्री जी के निवास पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए ये बताने का प्रयास किया कि पंजीयन बंद करने के इस आदेश के अमल में आने के बाद किस तरह हजारों की संख्या में लोग एक साथ बेरोजगार हो जाएंगे। यही नहीं आगरा ई-वाहन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केबिनेट मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल को ये भी बताया की ये सभी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हैं और उन्ही के ई-वाहन बढ़ावे के उद्देश्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है लेकिन आगरा प्रशासन के इस फरमान ने इनके व्यापार और गरीबों के रोजगार पर सीधी चोट पहुंचाई है। जहां एक और इन लोगों ने अपनी पीड़ा केबिनेट मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल को सुनाई तो वही दूसरी ओर मंत्री जी ने भी इनकी समस्या को सुनकर इस मामले में अधिकारियों से बात कर उचित समाधान ढूंढने का आश्वासन दिया है बहरहाल अब देखने वाली बात ये होगी की तमाम अधिकारियों और अब केबिनेट मंत्री से गुहार लगाने के बाद इन लोगों की समस्या का समाधान हो पाएगा या फिर प्रशासन की हठधर्मिता के खिलाफ ये लोग इसी तरह संघर्ष करते रहेंगे और अपने व्यापार और रोजगार से हाथ धो बैठेंगे…
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट