DelhiNews

सुबाह की शुरुआत star News television के साथ

✍️तेलंगाना के मंचिरियाल जिले में बकरी चोरी के शक में दलित युवकों को उल्टा लटकाकर पीटा
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
✍️ग्रुप ने नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता अकबर लोन की साख पर उठाया सवाल, लोन भी हैं याचिकाकर्ता.
आर्टिकल 370 पर सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने लोन के वकील के तौर पर ही रखी थीं दलीलें.
कश्मीरी पंडितों के ग्रुप ने लोन को पाकिस्तानपरस्त और अलगवावाद समर्थक बताया है.
✍️विवादित बयान के चलते उदयनिधि स्टालिन देश में चर्चा का विषय बन चुके हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं उदय स्टालिन किस सीट से विधायक हैं?
✍️कोई भी भाजपा का नेता, कार्यकर्ता शादी में फिजूल खर्चा नहीं करेगा। 5 स्टार होटलों में नहीं रुको, कही भी फिजूलखर्ची मत करो.
बीजेपी सांसद उमा भारती ने कहा.
✍️कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक.5 सितंबर को बुलाई I.N.D.I.A के सांसदों की बैठक.
बैठक में आगामी सत्र के एजेंडे पर होगी चर्चा.
✍️अगस्त में UPI ट्रांजैक्शन 1 हजार करोड़ के पार.100% सालाना की स्पीड से बढ़ रहा UPI ट्रांजैक्शन.15.18 लाख करोड़ रुपए की राशि का हुआ लेनदेन.
✍🏻एक इंस्टाग्राम यूजर ने विस्तारा एयरलाइंस की आलोचना करते हुए दावा किया कि दिल्ली से कोलकाता एयरलाइन ने उसकी अंधी मां को फ्लाइट में अकेला छोड़ दिया और अपने कृत्य की जिम्मेदारी नहीं ली।
✍🏻वैश्विक प्रतिस्पर्धियों से मिले-जुले संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में सोमवार की सुबह ज्यादातर तेजी के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी स्टॉक सूचकांक पिछले सप्ताह मिश्रित स्तर पर बंद हुए।
✍🏻दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि महिला द्वारा पति के परिवार पर दहेज उत्पीड़न और दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाना ‘घोर क्रूरता’ के समान है और इसे माफ नहीं किया जा सकता।
✍🏻एनसीआर में रहने और सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से लुधियाना और देहरादून के लिए छह सितंबर से उड़ान शुरू होगी। दोनों स्थानों के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
✍🏻कर्नाटक (Karnataka) में एक टीचर ने कथित तौर पर दो मुस्लिम छात्रों को ‘पाकिस्तान जाने’ के लिए कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. यह घटना शिवमोगा के टीपू नगर में हुई, जहां आरोपी टीचर ने कक्षा 5 के दो छात्रों को डांटते हुए कथित तौर पर उनसे कहा कि भारत उनका देश नहीं है, क्योंकि यह हिंदुओं का है.
✍🏻दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के औचित्य पर रविवार को सवाल उठाते हुए कहा कि इससे आम आदमी को क्या मिलेगा। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन के बजाय वन नेशन वन एजुकेशन लाने की मांग की।
✍🏻 दिल्ली:जहांगीरपुरी इलाके में स्थित आश्रय गृह में 15 साल के बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आश्रय गृह में रहने वाले 18 साल के युवक पर आरोप लगाया है। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने कुकर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया .
✍🏻साइबर अपराध को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, कहा- डार्क नेट-मेटावर्स का फायदा उठा रहे आतंकवादी संगठन

✍🏻 गहलोत सरकार के जाने का फैसला हो चुका है’, राजस्थान में बोले शाह; दूसरी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत

✍🏻’हिन्दू धर्म का नाश है INDIA का एजेंडा’, सनातन पर उदयनिधि स्टालिन के बिगड़े बोल से सियासी उबाल; बीजेपी ने जमकर घेरा

✍🏻 असम के सीएम ने कहा, “ये राहुल गांधी के लिए एक परीक्षा है. उन्हें इस बारे में निर्णय लेना होगा कि वह सनातन धर्म का सम्मान करते हैं या नहीं है. अगर उन्होंने डीएमके से नाता नहीं तोड़ा तो लोग पुष्टि कर देंगे कि वे हिंदू विरोधी हैं

✍🏻 ‘एक देश-एक चुनाव’ की कमेटी के लिए अधीर रंजन चौधरी ने पहले भरी थी हामी, बाद में क्यों किया इनकार

✍🏻पीएम मोदी के शासन में भारत को मिली राॅकेट की गति’, ब्रिटिश मीडिया ने की सरकार की सराहना

✍🏻 मध्यप्रदेश:सनातन विरोधी ‘INDIA’ को हराओ, BJP चीफ नड्डा की अपील, जन आशीर्वाद यात्रा का किया श्रीगणेश

✍🏻 I.N.D.I.A में आसान नहीं सीटों का बंटवारा, दो महीने में तीन बैठकों के बाद भी नहीं निकला हल

✍🏻 नौसेना का तीन दिवसीय सम्मेलन आज से, शीर्ष कमांडर करेंगे समीक्षा

✍🏻 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि वन नेशन, वन इलेक्शन पर समिति बनाना एक चाल है. यह भारत के संघीय ढांचे को खत्म करने का एक हथकंडा है

✍🏻 युपी: मंत्री ने गांव वालों से पूछा उज्जवला का सिलिंडर मिला, जनता चिल्लाई नहीं; मौके पर मौजूद अफसर रह गए सन्न

✍🏻 प्रफुल्ल पटेल बोले- उद्धव चाहते तो बच जाती MVA सरकार, हमने ढाई साल के लिए CM पद मांगा था, लेकिन जवाब नहीं मिला

✍🏻 एक देश एक चुनाव में केंद्र की नीयत पर शक’, गहलोत बोले- पेट्रोल और डीजल में भारत सरकार लूट रही है, बदनाम हम होते हैं
✍🏻 पाकिस्तान में महंगाई से आवाम त्रस्त; अब चीनी की कीमतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, सर्वकालिक उच्च स्तर पर,चीनी की कीमतें रिकॉर्ड 220 के उच्च स्तर पर पहुंच गईं।
✍🏻 भारत के दूसरे मैच पर भी बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने 89% आशंका जताई; एशिया कप में आज नेपाल से पहली बार भिड़ेगा इंडिया

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button