जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
ईद अल-अदहा पूरे विश्व में काफी सादगी के साथ मनाई गई लगभग सभी देशों में मुस्लिम समुदाय के लोग बेहद उत्साह से यह त्योहार मनाते हैं लेकिन भारत में इसको लेकर तमाम हिंदुत्ववादी संगठन द्वारा कुर्बानी का विरोध किया जा रहा है।भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां सभी समुदाय के लोगों को संविधान के अनुसार अपने हिसाब से रहने और अपने धर्म का पालन करने और सभी त्योहारों को मनाने के लिए इजाजत मिलती है लेकिन कुछ समय से बकराईद आने से पहले कुछ असामाजिक तत्व एक्टिव हो जाते हैं और लगातार समुदाय विशेष को घेरने की कोशिश करने लगते हैं।गौरतलब है की यह तो केवल आम लोग हैं जबकि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी भाजपा से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एसडीएम को पत्र लिखकर एयरक्राफ्ट ऑडिनेंस का हवाला देते हुए कुर्बानी को रोकने और केक के बकरे को काट कर इको फ्रेंडली ईद बनाने की अपील की।
देश के अलग-अलग राज्यों से समुदाय विशेष के लोगों की मोबलिंचिंग की खबरें आ रही हैं गाज़ियाबाद: पशुओं के अवशेष ले जा रहे मुस्लिम ट्रक ड्राइवरों को हिंदू संगठन के लोगों ने पीटा…
पुलिस ने ट्रक चालकों से इस संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे मुरादाबाद और हापुड़ से पशुओं के अवशेष लेकर दिल्ली गाजीपुर मंडी की फैक्टरी में जा रहे थे।
मध्य्प्रदेश(खंडवा): गौमांस लेकिन जाने के शक में मुस्लिम युवकों को हिंदू संगठन के लोगों द्वारा रोका गया, साथ ही उनसे पुलिस के सामने मारपीट का आरोप है।