BiharNews

609 कोटि के मदरसा के प्रधान शिक्षक अब्दुल रऊफ की मौत

……..अब तक 8 शिक्षकों की मौत हो चुकी है …….50 महीना से नहीं मिल रहा है वेतन

सीतामढ़ी। 609/222 कोटि के मदरसा अरबिया दारूल बनात रसलपुर, बाजपट्टी के प्रधान शिक्षक अब्दुल रऊफ (उम्र 50) की मौत हो गई। मदरसा में प्रधान शिक्षक के पद पर इनकी नियुक्ति हुई थी। पूरा परिवार सिर्फ उन पर ही आश्रित था। इनके पास आय का दूसरा कोई श्रोत नहीं था। चार सालों से मदरसा के जांच के नाम पर 50 महीनों से 609/222 कोटि के मदरसा शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। प्रधान शिक्षक अब्दुल रऊफ को पत्नी, 3 पुत्र और 1 पुत्री है। इन्हें 50 महीने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के प्रवक्ता मोनाजिरुल इस्लाम ने बताया कि पिछले कुछ महीने से वह काफी परेशान थे एवं तबियत भी खराब चल रहा था। वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। इनके निधन पर मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के महासचिव सैयद फतह अहमद उर्फ महताब आलम,अभिभावक अब्दुल कुद्दुस, प्रवक्ता मोनाजिरुल इस्लाम, कॉर्डिनेटर मो० सफी अंसारी मदरसा डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के सचिव सीतामढ़ी मौलाना मो जियाउल रहमान क़ासमी,मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली,गुफरान रजा, जाहिद हुसैन, मो अजमल,नुरुल इस्लाम,कारी मुस्ताक अहमद, मो कमर अख्तर, मदरसा फैजे आम फुलवरिया, बाजपट्टी के प्राचार्य मौलाना मो मोतीउर रहमान क़ासमी, मौलाना मो गजाली, मौलाना मो अमानुल्लाह, मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोर्ट बाजार के प्राचार्य मौलाना अली मुर्तुजा कासमी,मौलाना मो सोहराब, कारी एजाज अहमद, हाफिज मोबिन, मो शाहिद, मौलाना अनवारूल हक, मो तनवीर शमशी,मो जलालुद्दीन कुरैशी उर्फ नेहाल, मो मजहर अली राजा, मो बशारत करीम उर्फ गुलाब ने शोक व्यक्त किया।

शादाब अंजुम की रिपोर्ट

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button