उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

साथी हाथ बढ़ाना ,एक अकेला थक जाएगा सब मिलकर फर्ज निभाना

स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा

साथी हाथ बढ़ाना ,एक अकेला थक जाएगा सब मिलकर फर्ज निभाना मेरे प्यारे मित्र भाइयों  जैसे कि आप सभी जानते हो देश और जनहित के लिए देश और देश के अंदर राज्य की सरकारे आप सभी के टेक्स पेय से । देश की सुरक्षा जन मानस जीवनके स्तर को उठाना ,स्वास्थ्य, शिक्षा , तकनीकी ,पर्यावरण आदि पर खर्चा करती है इसी तरह देश में सरकार द्वारा रजिस्टर्ड सामाजिक संस्थाएं देश में जनहित परोपकार के कार्य करती हैं आप सभी के योगदान से । इसी में से एक गैरराजनीत संगठन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन, है जो दस वर्षों से निरंतर जनहित में आपके सहयोग से कार्य कर रहा है , जैसे कि कोविंद के समय से गरीबों के लिए मात्र पांच रुपए में भोजन की सेवा , सर्दी रुत में वस्त्र ,कम्बल और गरीब बच्चों की बुक कॉपी आदि ए सब कार्य कर रहा है । जिसके लिए धन की आवश्यकता होती है जो संस्था मात्र दस रुपए की आर्थिक सहायता की आपसे आकांक्षा रखती है , वाकी आप अपनी इच्छा अनुसार । इस लिंक में संस्था अपना बार कोड दे रही है जिस पर आप अपना योगदान कर सकते हो  सेवा देखने के लिए एक संस्था का यूट्यूब चैनल है जो , गुरु नानक रसोई गरीबों की सेवा में , यूट्यूब पर देख सकते हो।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button