उत्तर प्रदेशNewsTrendingताज़ा तरीन खबरें

कई महीनों से दुष्कर्म करता रहा चचेरा भाई,बहन ने बच्चे को दिया जन्म तो माँ और सगे भाई ने की नवजात की हत्या।

हत्या के बाद तालाब में फेंक दिया शव,गाँव वालों ने पुलिस को किया सूचित।

जावेद हुसैन(ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश)

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की विधानसभा कौशाम्बी से मानवता को शर्मशार और दिल को देहलाने वाली खबर सामने आई है दरअसल UP के कौशाम्बी जिले में 19 वर्ष की युवती को उसके चचेरे भाई कुलदीप तिवारी ने हवस का शिकार बना गर्भवती कर दिया। युवती के गर्भवती होने के बाद अब उसने अस्पताल में नवजात शिशु को जन्म दिया तो युवती की माँ व भाई ने हत्या करके कुछ घंटे बाद ही तालाब में फेंक दिया।

पीड़िता ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला उसका 21 वर्षीय चचेरा भाई कुलदीप कई महीनों तक उसे धमकाकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब लड़की गर्भवती हो गई, तो घरवालों ने लोकलाज के डर से गर्भपात कराने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने जान का खतरा बताकर मना कर दिया। इसके बाद परिवार ने गांव में बात छिपाने के लिए गर्भ को “ट्यूमर” बताना शुरू कर दिया।

हत्या के दिल देहलाने वाली शाजिश में पीड़िता की माँ और सगा भाई शामिल।

पुलिस के मुताबिक 19 अक्टूबर को युवती ने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन किसी को कानों कान खबर ना हो इसलिए रात के अंधेरे में बच्चे का गला दबाकर और पटक कर मौत के घाट उतार दिया यह सूचना पोस्टमार्टम के बात मिली है।

गांव को ने सुबह तबाल में शव को तैरता देख तुरंत पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Javed Husain

(ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश) हिन्दी पत्रकारिता में पिछले 6 वर्षों से सक्रिय प्रिंट मीडिया में कई बड़े संस्थानों और दैनिक अखबारों के साथ काम करने का अनुभव ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button