
टोल बचाने के लिए वर्दी गाडी सब मैनेज किया लेकिन जरा सी चूक के बाद फर्जी अफसर गिरफ्तार
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. यह धौंस जमाने के लिए नकली वर्दी और नीली बत्ती का इस्तेमाल करता था।
धौलपुर सदर थाना पुलिस ने एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पश्चिमी बंगाल का रहने वाला है. वह धाक जमाने एवं टोल टैक्स से बचने के लिए पुलिस वर्दी पहनता था. उसकी गाड़ी पर नीली बत्ती और तीन स्टार भी लगे हुए थे।
वृत्ताधिकारी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि सदर थाना पुलिस द्वारा आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चौराहे पर नाकाबंदी कराई जा रही थी. इस दौरान जरिए कंट्रोल पुलिस को सूचना मिली कि एक नीली बत्ती हुई लगी गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही है. गाड़ी के अंदर संदिग्ध लोग हो सकते हैं. इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी और कड़ी कर दी. इस बीच एक कार को पुलिस ने अवरोधक लगाकर रुकवा लिया।
उसे पुलिस वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति ड्राइव कर रहा था. गाड़ी रोकने पर पता चला कि ड्राइवर पुलिस वर्दी में है और खुद को कभी होमगार्ड और एनसीजी(राष्ट्रीय कोस्ट गार्ड) अधिकारी बता रहा है. पूछताछ में उसकी बातों में अंतर पाए जाने पर भंडाफोड़ हुआ।