
ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश
प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कमान आन्त्रेय को सोशल व डिजिटल की कमान अनुराग के हाथ
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
यूपी के सूचना विभाग व नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास हो ते रहते है लेकिन इस बार और बेहतरीन पहल हुइ है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में नए अधिकारियों की होगी तैनाती।डायरेक्टर इंफॉर्मेशन विशाल सिंह की शानदार पहल से लगातार हो रहे बड़े बदलाव।
हर अधिकारी को नई जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होगी। ताकि तेजी से बढते हुये सूचना के नेटवर्क शोसल डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया का प्रवाह व विचार पारदर्शी बना रहे।
यह जानकारी देते हुए विशाल सिह ने बताया कि अब अनुराग प्रसाद सोशल,डिजिटल मीडिया का देखेंगे कार्य। और इस संदर्भ मे सारी जिम्मेदारी व जबाबदेही भी तय करेगे।
उन्होंने कहा कि समाज मे सबसे विश्वसनीय प्लेटफार्म प्रिंट मीडिया के साथ सभी इलेक्ट्रॉनिक चैनल्स की जिम्मेदारी आत्रेय मिश्र को दी गयी है।