उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा के बाद अब बेंगलुरु में भी मिडनाइट होस्टिंग घटिया आजम खां चौराहा पर हुई मिड नाइट फ्लैग होस्टिंग

स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा

घटिया आजम खां चौराहा पर हुई मिड नाइट फ्लैग होस्टिंग आगरा के बाद अब बेंगलुरु में भी मिडनाइट होस्टिंग नागरिक सहयोग और भाईचारा को समर्पित हुई कार्यक्रम

राष्ट्रीय ध्वज की की कल्पना को साकार करने के लिये जहां महान स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती भीकाजी कामा को याद किया जाता ,वहीं पं जवाहर लाल नेहरू के द्वारा स्वतंत्र भारत मध्य रात्रि को स्वतंत्रता के उद्घोष के साथ यूनियन जैक (अंग्रेजों का झंडा) के स्थान पर तिरंगा फहराने की घटना को एक स्वर्णिम अवसर के रूप में देशवासी याद कर आत्म गौरव से अभिभूत होते हैं।इसी का स्मरण ताजा करने के लिए घटिया चौराहे(- घटिया एके चौराहा ) पर हर साल 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज का फहराया जाने की परंपरा है।

घटिया एके चौराहा यातायात प्रबंधन समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 15 अगस्त 2025 को नगर निगम के पूर्व पार्षद श्री शिरोमणि सिंह और सोशल एक्टिविस्ट अनिल शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया। यू पी मध्य रात्रि को ध्वजारोहण का यह अकेला आयोजन है।ध्वजारोहण के पश्चात क्षेत्र के लोगों ने कविता,गाने आदि की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

2018 से इसकी शुरुआत हुई थी ,कोरोना महामारी के कारण एक साल सीमित उपस्थति में ‘मास्क और सेनेटाइजर’ संबधी प्रोटोकाल का पालन करते सीमित उपस्थिति में करना पड़ा ,लेकिन उसके बाद अब पूरे उत्साह के साथ होता है।

कार्यक्रम को शुरू करने की अनुमति प्रशासन से पूरी औपचारिकताओं को करने के बाद मिली थी। पहले कार्यक्रम में ध्वजारोहण प्रख्यात पर्यावरणविद् एवं चिकित्सक डॉ. मीता कुलश्रेष्ठ द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया था।

घटिया आजम खां एक जागरूक बुद्धिजीवियों का केंद्र रहा है। संविधान सभा के सदस्य एच आर कुंजरू , राम लीला की परंपरा को लोक परंपरा बनाने में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी राजनाथ कुंजरू राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक डॉ अशोक सिंघल,शिक्षाविद स्व डा रमेश चन्द्र शर्मा ,प्रख्यात पत्रकार टामस स्मिथ जैसी शख्सियतों का इसी क्षेत्र में निवास रहा है।उपरोक्त सभी महानुभाव स्वतंत्रता आंदोलन आजाद भारत में लोकतंत्र को मजबूत करने संबधी परंपराओं में प्रत्यक्ष योगदान देने वाले रहे हैं।

अब 15 अगस्त की मध्यरात्रि क्षेत्र के लोगों के लिये पुलिस और नागरिक सौहार्द बढ़ाने वाला और आपसी भाईचारा को बल देने वाला अवसर बन चुका है।

क्षेत्र में स्थित 7 से अधिक स्कूलों की योजना में सहभागिता रहती है।अब बैंगलोर में भी आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं समज सेवी अनिल शर्मा ने एक जानकारी में बताया कि आगरा के बाद अब मध्य रात्रि को ध्वजारोहण का कार्यक्रम बैंगलोर में भी शुरू हो गया है।हालांकि बैंगलू में यह एक स्कूल के परिसर में होता है, जबकि आगरा में चौराहे पर सार्वजनिक रूप में होता है।

श्री शर्मा ने कहा कि आगाम वर्ष से झंडा रोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करने का प्रयास होगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button