
सरदार भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव के बलिदान दिवस पर किया नमन , और वीरों को भारत रत्न देने की उठाई मांग
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में दिनांक 23 मार्च 2025 को
मीनाक्षी सिनेमा के निकट क्लासिक होटल में , क्रान्तिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले जिला युवा मोर्चा कमेटी द्वारा , भारत मां के सच्चे वीर सपूत देश की आजादी के महानायक शहीद _ ए _ आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु , सुखदेव का बलिदान दिवस पर समर्पित भव्य श्रद्धांजिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय सतीश गौतम सांसद अलीगढ़ को आमंत्रित किया ,
कार्यक्रम में आने की स्वीकृति देने के बाद भी , शहीदों के कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए सूत्रों के मुताबिक वह होली मिलन कार्यक्रम में रहे उनके इंतजार में शहीदों का श्रद्धांजलि कार्यक्रम 2 घंटे विलंब से कार्यक्रम की शुरुआत हुई ,
कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मां बी एस बेदी ,मुख्य अतिथि रहे सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर के श्रद्धांजलि सुमन पुष्प अर्पित किए, कार्यक्रम में आए सभी राष्ट्र प्रेमियों ने अपने वीरों की शहादत को नमन किया , कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव सैनी और महामंत्री सुशील महाजन एवं समस्त टीम ने मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मां बी एस बेदी को शील्ड और साल देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन , समाजसेविका प्रतिभा राघव ने किया
श्री बी एस बेदी ने मा भारती के वीरों के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा , 28 सितंबर 1907 को बंगा पंजाब में जन्मे सरदार भगत सिंह भारत के सम्मानित स्वतन्त्रता सैनानियों में से एक है , उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ देश की आजादी के लिए क्रान्तिकारी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
उन्होंने कहा ,देश जब अंग्रेजी बेड़ियों की गिरफ्त में था तो सरदार भगत सिंह ,राजगुरु , सुखदेव , आजाद , आदि ऐसे निडर साहसी वीर आगे आए जिन्होंने देश वासियों की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया , अफसोस है हम ऐसे वीरों की अनमोल शहादत से दूर होते जा रहे हैं , सिर्फ साल में दो बार ही देश की 140 करोड़ की आबादी में से चंदलोगो द्वारा l याद किया जाता है
आज वीरों के बलिदान दिवस पर हम माननीय सांसद महोदय से अनुरोध करते हैं
कि शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह , राजगुरु, सुखदेव चंद्रशेखर आजाद ,सरदार उधम सिंह आदि जैसे वीरों को भारत सरकार से भारत रत्न और शहीद का दर्जा दिलाएं
जो संगठन द्वारा निरंतर दस वर्षों से यह मांग उठाई जा रही है
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार चरनजीत सिंह प्रदेश महासचिव , गौरव सैनी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, समाजसेविका प्रतिभा राघव, सुशील महाजन जिला उपाध्यक्ष , तनुज गौतम जिला उपाध्यक्ष, राहुल कुमार जिला महामंत्री, वरिष्ठ जर्नलिस्ट ,वीरेंद्र सिंह अरोड़ा , डॉक्टर डी के अस्थाना, ठाकुर भजन सिंह, गौरव कुमार ,तेजिंदर कौर गोल्डी , गुरलीन कौर ,रिंकल , खान मोहम्मद , धर्म पाल सिंह, सुमित शर्मा जिला उपाध्यक्ष , रोहित सिंह जिला मंत्री ,, कुशाल कश्यप जिला सचिव , सुमित अग्रवाल , हर्ष पंडित ,, शिवम् गुप्ता , अंकित गुप्ता , नीरज अरोरा ,दीपांशु सैनी , शिव कश्यप , आकाश सैनी , मनोज सैनी , गोपाल सैनी , अजय कुमार , पुष्पेंद्र आदि