
शिवपाल यादव का जुबानी हमला, कहा बीजेपी के इशारे पर हुआ रामजीलाल सुमन के घर हमला
आगरा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल यादव आज राज्य सभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुँचे. उन्होंने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली और फिर पत्रकारों से रूबरू होते हुए सीधे भाजपा सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया.
कोउन्होंने आड़े हाथ लेते हुए स्थानीय प्रशासन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि के घर पर तोड़फोड़ और हमला होना स्थानीय पुलिस का फेलियर है इस तरह के प्रदर्शन की जानकारी स्थानीय पुलिस को पहले से थी. करणी सेना के लोग यहां आए, तोड़फोड़ की और फिर हमला बोलना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं यहां पर आकर जाति सूचक शब्दों से हमला बोला. यह सबकुछ प्रशासन खड़ा देखता रहा जबकि लोग कई किलोमीटर से चलकर यहां आए हमला करने के बाद उनको गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन सब को छोड़ दिया गया।
शिवपाल यादव यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास तो किया नहीं, महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं, रोजगार दे नहीं पाई इसलिए भाजपा और उनके कार्यकर्ता देश का सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं. इसलिए ये प्रदर्शन हुआ है जबकि रामजीलाल सुमन समाजवादी पार्टी के दलित और बड़े नेता हैं।
उन्होंने कहा कि 2012 से पहले रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में ही हमने आंदोलन किया था और समाजवादी पार्टी ने सरकार बनाई थी। रामजीलाल सुमन के साथ पार्टी पूरी तरह से खड़ी हुई है.
शिवपाल यादव का कहना था कि भाजपा के लोग यहां जो गुंडई की है. उसे हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने यह कहा कि भाजपा सरकार दलित विरोधी है अल्पसंख्यक विरोधी है इस सरकार में इन्होंने कोई काम नहीं किया है यह बस ऐसे ही करके मुद्दा बनाना चाहते हैं इसका हम डटकर मुकाबला करेंगे।