
सुनील कुमार ऑल इंडिया मीडिया क्लब (रजि) के दिल्ली सचिव नियुक्त
महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह के रंगारंग कार्यक्रम में मिला नियुक्ति पत्र
–
नई दिल्ली। पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन समारोह में, ऑल इंडिया मीडिया क्लब (रजि.) के द्वारा ,पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,संस्थापक सुनील कुमार को दिल्ली प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया ।
ऑल इंडिया मीडिया क्लब के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार मनोज टंडन (मुख्य अतिथि) के द्वारा सुनील कुमार को दिल्ली प्रदेश का सचिव नियुक्त किया गया।
सुनील कुमार को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि और वरिष्ठ पत्रकार मनोज टंडन ने कहा कि ऑल इंडिया मीडिया क्लब (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम क्यू मलिक के नेतृत्व में संस्था पत्रकारों के हित के लिए काम करतीं हैं। सुनील कुमार को दिल्ली प्रदेश सचिव नियुक्त करने से संस्था दिल्ली में और भी अधिक सशक्त रुप से पत्रकारों के हित में कार्य करेंगी।
इस अवसर पर गीत संगीत से सजे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर भगवानदास , दीपक , लेखराज और पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट संस्था के पदाधिकारी राजन मखीजा , संजीव चौटाला डॉक्टर गिरीश तिवार, मधुकर मेहरा , हरीश सचदेवा, डॉक्टर नीरू सैन, डॉ पूजा चौहान , विजय शर्मा ,केशव श, पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट महिला विंग अध्यक्ष, ममता सोनी , उपाध्यक्ष मीनू मखीजा , डॉक्टर रेखा और सहयोगी संस्था नेशनल एंटी क्राइम एंड कॉर्प्शन ग्रुप के पदाधिकारी , जसदीप सिंह हित,
राकेश गर्ग ,गीता अरोड़ा,
डिंपी विग ,मोनिका
हरप्रीत सिंह भी शामिल रहे।
इस अवसर पर होली मिलन समारोह में राधा कृष्ण झांकी,कृष्ण सुदामा झांकी का दर्शकों ने आंनद लिया। पुलिस मित्र फाउंडेशन ट्रस्ट की मुख्य सलाहकार डॉक्टर नीरू सैन ने अपनी मधुकर आवाज से सभी का ध्यान आर्कषित किया। मुकेश शर्मा अनमोल (दिल्ली पुलिस) कविता और गायकों ने अपनी मखमली आवाज से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।