उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

क्रान्तिकारी चंद्रशेखर आजाद का मनाया शहीद दिवस गरीब छात्रों को कॉपी पेंसिल निःशुल्क वितरण किए गए संस्था आप और हम राष्ट्रीय की ओर से

उत्तर प्रदेश ,टूंडला देश की आजादी के महान स्वतंत्रता सैनानी चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान दिवस ,सामाजिक संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में नगर टूंडला 02 क्लासिस कोचिंग सेंटर पर बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया , जिसमें नगर के सम्मानित समाजसेवी वीर सुरेंद्रपाल सिंह यादव डॉ अनिल वार्ष्णेय अतिथि रहे सबसे पहले अतिथिगण और बी एस बेदी व आए समस्त समाजसेवियों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया , उसके बाद सौ गरीब छात्रों को कॉपी पेंसिल वितरण किए गए , श्री बी एस बेदी ने आजाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा ,शहीद पंडित चन्द्रशेखर ‘आज़ाद जी का जन्म 23 जुलाई 1906 को माध्य प्रदेश केभाबरा गाँव में हुआ था इनके पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी और माता जागरान था यह अपना पैतृक गांव छोड़कर  भाबरा गांव में बस गए थे जो बाद में चन्द्रशेखर आज़ादनगर के नाम से प्रचलित हुआ संगठन 2015 से इस मांग को निरंतर उठा रहा है मगर अफसोस सरकार चुप्पी साधे हुए है

कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी

बी एस बेदी सामाजिक कार्यकर्ता/राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजसेवी वीर सुरेंद्रपाल सिंह यादव, समाजसेवी डॉ अनिल वार्ष्णेय , समाजसेवी डॉ कमल यादव , समाजसेवी सरदार मनमिंदर सिंह , सरदार प्रतिपाल सिंह प्रदेश सचिव , वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक, फैजी उदयवीर सिंह , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री , उदयवीर सिंह पौनिया , अरुण रावत प्रेस क्लब अध्यक्ष , दीपक सलूजा पश्चिमी प्रदेश प्रभारी , वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक , संजय निषाद , अमीन अहमद प्रदेश अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा, समाजसेविक आरती कुमार , विपिन , एस के खान , जितेन्द्र कुमार ,

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button