यूपी के जिलो मे कांग्रेस के विरोध मार्च मे उमड रही भीड से विरोधी ही नही सहयोगी भी हतप्रभ
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाज़ीपुर।भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह की संसद में अपमानजनक टिप्पणी मामले में कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलित है, आज शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला एवं शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और संभ्रांत नागरिकों द्वारा बाबा साहब सम्मान मार्च निकाला गया।स्थानीय लंका स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी वादी तरीके से कलेक्ट्रेट जिला मुख्यालय तक मार्च निकाला गया और जिलाधिकारी गाजीपुर कार्यालय में राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक भेजा गया है।निवर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि अमित शाह एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और उनके द्वारा सदन में भारत रत्न बाबा साहब के प्रति जिस तरह से अपमान जनक टिप्पणी की गई है वह अपमानजनक औरअमर्यादित है, जिससे पूरे देश के लोग और दलित समाज को ठेस लगी है। यह संविधान बदलने वाले लोग हैं जो हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं वह सही है हम पत्रक के माध्यम से इस्तीफे की मांग करते है। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने बताया कि आज हम लोगों ने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस की शक्ल में आकर डीएम के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपे हैं, और गृह मंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करते हैं। आज देश का संविधान भी खतरे में है भाजपा हमेशा से दलित विरोधी रही है। वहीं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, जो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की उसे संविधान निर्माता का अपमान पूरे देश का अपमान है हम कांग्रेस जन जब तक गृह मंत्री इस्तीफा नहीं दे देते हैं चुप नहीं बैठेंगे। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह एक संवैधानिक पद पर रहते हुए जो बयां दिया है, उस पर उन्हें माफी मांगना चाहिए था और इस्तीफा देना चाहिए और वे ऐसा नहीं कर रहे हैं जो गलत है। आज हम लोगों ने मार्च निकाल कर राष्ट्रपति जी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव आनंद राय, बटुक नारायण मिश्र, डॉ मार्कंडेय सिंह, पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव, रामानुज पांडे, ज्ञान प्रकाश सिंह, मुन्ना, डॉक्टर सुमेर कुशवाहा एवं चंद्रिका सिंह, हरिओम यादव, डॉक्टर गुड्डू, सतीश उपाध्याय, अरविंद मिश्रा, आशुतोष गुप्ता, डॉ संगीता राजभर, महबूब निशा, मंसूर जैदी, राजेश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, राजेश गुप्ता, समेंर कुशवाहा, नसीम अख्तर, राम नगीना पांडे, राकेश राय, मोहन चौहान, महेश राम, सतिराम सिंह, बृजेश कुमार, लाल, मोहम्मद राशिद, सीमा विश्वकर्मा, शबीहूल हसन, गयासुद्दीन, अजय दुबे, रईस अहमद, उमाशंकर सिंह, फौजी बृजेश सिंह, सदानंद गुप्ता, लखन श्रीवास्तव, सीताराम राय, आलोक यादव, सबीबुल हसन, ओम प्रकाश यादव, मुसाफिर बिन्द, देवनारायण सिंह, सुदामा यादव, विनोद कुमार सिंह, सुमन चौधरी, मोहम्मद अयूब, अवधेश भारती, अनुराग पांडे, आनंद, सतीश गुप्ता, जय विजय गुप्ता, संजय साहू, पुष्पा देवी, किरण कुमारी, दुलारी देवी, जफरुल्लाह अंसारी, अब्दुल्ला मास्टर, साजिद खान, कन्हैया राम, गुलगुल राय, कृष्णा तिवारी, विजय शंकर पांडे, सतीश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।