जामिया नगर एसएचओ और कांस्टेबल पर पिता पुत्र ने किया हमला
नई दिल्ली। त्यौहारों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस सड़कों पर हैं। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस वाहनों की भी जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन दक्षिण पूर्वी जिले के जामिया नगर इलाके में एक बाइक सवार को जांच के लिए रोकना पुलिस को भारी पड़ गया। युवक ने बाइक रोकने पर जामिया नगर के एसएचओ और कांस्टेबल से मारपीट की। घटना में जामिया नगर एसएचओ और कांस्टेबल को चोट आई।थानाध्यक्ष को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मोटरसाइकिल सवार युवक व उसे पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस के अनुसार जामिया नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरपाल सिंह 26 अक्तूबर की रात 8.45 बजे वह अपनी टीम के जब गश्त कर रहे थे, तभी बटला हाउस में देखा कि कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर मार्केट की ओर जा रही एक बुलेट मोटरसाइकिल तेज आवाज कर रही थी। इंस्पेक्टर नरपाल सिंह ने पुलिसकर्मियों को जांच के लिए बाइक चालक को रोककर जांच करने को कहा। जांच में पता लगा कि मोटरसाइकिल में साइलेंसर अवैध रूप से संशोधित किया गया था, जिससे अनुमेय सीमा से अधिक शोर हो रहा था और इस तरह मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन हो रहा था।इसके बाद पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल सवार आसिफ (24 ) पुत्र रियाजुद्दिंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की। युवक ने अपने पिता को मौके पर बुला लिया। पिता-पुत्र ने जबरदस्ती पुलिसकर्मियों से मोटरसाइकिल को छीनने का प्रयास किया। मोटरसाइकिल नहीं छोड़ने पर आरोपियों ने पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि बस यहीं पर इस मामले को शांत करो और इसे जाने दो, नहीं तो सब ठीक नहीं होगा।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष नरपाल सिंह पिता-पुत्र को रोकने के लिए पहुंचे और उन्होंने दोनों से पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने से मना किया तो उन्होंने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। आसिफ के पिता ने एसएचओ को पकड़ लिया और आसिफ ने उनकी आंख के पास मुक्का मारा, जिससे चोट आईं। आरोपियों ने सिपाही रामकेश के साथ भी मारपीट की और उसे भी घायल कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने दोनों आरोपियों को पकड़ा और थाने ले गए। थानाध्यक्ष व सिपाही को इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिसकर्मियों के बयान पर आरोपी आसिफ और उसके पिता के खिलाफ सरकारी कर्मचारी को सरकारी ड्यूटी करने से रोकने, थानाध्यक्ष और ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों पर शारीरिक हमला करने का की धारा में केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।