“केजरीवाल” को केंद्र में रखकर “आप” की चुनावी तैयारी शुरू
सुषमा रानी
*नई दिल्ली, 22 अगस्त आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सीएम अरविंद केजरीवाल को केंद्र में रखकर लड़ेंगी। इसके लिए आम आदमी पार्टी ने “केजरीवाल आएंगे” कैंपेन को लांच कर दिया है। दिल्ली भर में “केजरीवाल आएंगे” की कई होर्डिंग भी लगा दी गई है। इस कैंपेन के सहारे आम आदमी पार्टी दो संदेश देने में कामयाब हुई है। पहला,आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार बनाएगी और दूसरा, केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से सीएम केजरीवाल को झूठे केस में जेल भेजने की साज़िश भी सफल नहीं हुई। इस साज़िश को हराकर मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए और अब केजरीवाल भी आएंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन एवं सांसद डॉ. संदीप पाठक का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को लेकर दिल्ली और देश की जनता में बहुत सेंटीमेंट है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। जब से अरविंद केजरीवाल गए हैं, दिल्ली के बहुत सारे काम रुक गए हैं। जनता को भरोसा है कि उनके बाहर आने के बाद दिल्ली के रुके सारे काम तेजी से पूरे होंगे और कई लंबित समस्याओं का भी त्वरित समाधान हो सकेगा। सबको भरोसा है कि जैसे मनीष सिसोदिया जनता के आशीर्वाद और संविधान की ताकत की बदौलत जेल की दीवारों को तोड़कर बाहर आए, वैसे ही बहुत जल्द अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे।
उल्लेखनीय है कि 17 महीने बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए हैं। उनके आने से पार्टी में उत्साह और जोश का माहौल है। बाहर आने के बाद 16 अगस्त से मनीष सिसोदिया दिल्ली के अलग अलग विधानसभाओं में लगातार पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। पूरी पदयात्रा के दौरान “मनीष जी आ गए, केजरीवाल जी भी आएंगे” के नारे खूब लगाए जा रहे हैं। अब यह नारा दिल्ली के लोगों की जुबान पर बैठ गया है। हर जगह इस नारे की गूंज सुनाई दे रही है। वहीं, पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया जनता की समस्याएं भी सुन रहे हैं। साथ ही, जनता को ये बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल, मुझे और सत्येंद्र जैन को जेल भिजवाने के पीछे भाजपा का मकसद ही यही है कि दिल्ली का काम रुक जाए, ताकि जनता परेशान हो जाए।