शिव मय हुई लहरी काशी मुख्यालय से महाहर शिव धाम तक लगी 25 किमी लम्बी कावरियो की कतार
स्टार न्यूज टेलिविज़न
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर:लहुरी काशी के नाम से विख्यात जिले भर मे सावन महीने मे सोमवार के दिन महादेव का जलाभिषेक करने जिला मुख्यालय पर गंगा जल लेने वाले हजारो कावरियो की सुविधा व सेवा के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनो ब्यापारियो सहायता समूहो की ओर से नगर से लगायत महाहर शिव धाम 26 किलोमीटर के दायरे मे दर्जनो शिविर लगाये गये है।
इन शिविर मे महिला व पुरुष कार्यो समेत बच्चो व युवाओ युवतियो को आराम का भी इंतजाम किया गया है ।ऐसे शिविरो से कावरियो को फल मिठाइया पानी बिस्कुट हलवा चाय आदि मुफ्त मे वितरित किया जा रहा है । शहर के मिश्रबजार इलाके मे तिराहे पर युवा समाजसेवी मनोज बाबा की ओर से बृहद सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिससे सैकडो कावरिये लाभान्वित होकर आगे की यात्रा की ओर निकल गये।
इस कार्यक्रम के आयोजन मे
संयोजक मनोज बाबा के अलावा
विजय शंकर पांडेय,नागमणि मिश्र,जितेंद्र पांडेय, वीरेंद्र नाथ तिवारी, सुधाकर पांडेय,नितिन पांडेय,आलोक तिवारी,शिवानंद उपाध्याय,मुन्ना बाबा,पप्पू पांडेय,राजेश पांडेय,संजय उपाध्याय,सोनू उपाध्याय,बबलू पांडेय,दीपक तिवारी,विक्की पांडेय,राजू उपाध्याय,अनुज श्रीवास्तव,अभिषेक द्विवेदी,रोहित शर्मा,राजेश कुशवाहा व दीपक का सराहनीय योगदान रहा।