सुबह की सुर्खियाँ 6 अगस्त 2024
✍🏻दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मेट्रो स्टेशनों पर मंगलवार से सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी जाएगी। इस वजह से सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की तीन स्तरीय सुरक्षा जांच होगी।
✍🏻उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में एक होटल के बारे में पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद अब छापेमारी की गई है. पुलिस ने होटल से सेक्स रैकेट पकड़ा है.
✍🏻तमिलनाडु में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 20 वर्षों की भागदौड़ के बाद एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि वह जालसाज तमिलनाडु के एक गांव में कथित रूप से आध्यात्मिक गुरु के रूप में रह रहा था।
✍🏻शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश: एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है जिसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टर अनिल राज मरीजों को निजी तौर पर देख रहे हैं और उन्हें प्रतिदिन सात हजार रुपये की दवा लिख रहे हैं, जबकि वही दवा अन्य मेडिकल स्टोरों पर केवल 11 सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उपलब्ध है।
✍🏻ढाका में इस्कॉन मंदिर पर हमला.इस्कॉन मंदिर को जला दिया गया , आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी VHP ,बांग्लादेश के हालातों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हैं हमले।
✍🏻 बेगूसराय में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा। विभिन्न मांगों को लेकर एएनएम ने गिरिराज सिंह को घेर लिया। हंगामा देख केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मोटर सायकल पर बैठ कर वहां से जैसे-तैसे भाग निकले।
✍🏻 दिल्ली।राजेंद्र नगर के कोचिंग के UPSC के तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर नोटिस जारी किया।
✍🏻 बांग्लादेश के ‘राष्ट्रपिता’ कहे जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को गिराने की कोशिश की गई है. हिंसा की आग में जल रहे बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 5 अगस्त की शाम को पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिमा पर हमला किया गया।
✍🏻 UP मे अधिशाषी अधिकारियो क़ो तैनाती स्थल पर ही निवास करने दिए निर्देश जारी।IAS अमृत अभिजात प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन नें सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियो क़ो दिए निर्देश जारी किया।
✍🏻 दिल्ली।PM मोदी ने CCS की बैठक की,बांग्लादेश के वर्तमान हालातों पर हुई महत्वपूर्ण बैठक।
✍🏻 बांग्लादेश में एक पुराना काली मंदिर जला दिया गया। जिस देश में दंगे फसाद होते हैं सबसे ज्यादा खतरा वहां अल्पसंख्यकों को होता है।
बांग्लादेश में अब हिंदुओं पर टारगेट कर हमले हो रहे हैं। दो पार्षदों की हत्या कर दी गई। मंदिरों पर हमले किए जा रहे हैं।
✍🏻शेख हसीना को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर,’शेख हसीना को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है’- सूत्र
वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में शेख हसीना
✍🏻 वाराणसी।कैंट थानाक्षेत्र के अर्दली बाजार में रहने वाले रिटायर्ड चकबंदी अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 38.15 लाख रुपए ठग लिए। अधिकारी को कंबोडिया जा रहे पार्सल के पकड़े जाने और मनी लांड्रिंग के मामले में जमानत और बैंक खाते में हुई।
✍🏻 पाकिस्तान के पूर्व मंत्री की बेतुकी टिप्पणी,
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की बेतुकी टिप्पणी
शेख हसीना का समर्थन ना करे भारत- फवाद चौधरी
डोभाल की मुलाकात आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप है- फवाद
✍🏻 नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली का सबसे बड़े रेड लाइट एरिया जीबी रोड (Red Light Area GB Road) में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसके नजदीक ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है, जहां कोठे के दलाल लड़कियों को अकेला पाकर नौकरी का झांसा देकर उन्हें जीबी रोड पर चल रहे दह व्यापार के दलदल में छोड़ देते हैं।