Delhiताज़ा तरीन खबरें

आज सुबह की सुर्खियाँ 26 जुलाई 2024

✍🏻धनबाद जिले में 29,083 वाहनों का रजिस्ट्रेशन इस वर्ष फेल हो जायेगा. इनमें 3278 व्यावसायिक व 25,805 निजी वाहन हैं. जून माह में 288 व्यावसायिक व 2117 निजी वाहनों के रजिस्ट्रेशन फेल हो गये.

✍🏻मोहाली. पंजाब पुलिस ने बुधवार को स्नेचिंग के आरोप में एक अग्निवीर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अग्निवीर की पहचान इश्मीत सिंह उर्फ ​​ईशू के रूप में हुई है. वहीं, उसके साथियों में उसका भाई प्रभप्रीत सिंह उर्फ ​​प्रभ और बलकरन सिंह शामिल हैं.
✍🏻उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके से अगवा की गई दो किशोरियों के साथ पंजाब के आनंदपुर साहिब में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। माता-पिता की डांट से नाराज होकर निकली दोनों किशोरियों को उनके एक जानकार युवक सन्नी (22) ने बिहार बुलाकर उनको अगवा कर लिया।

✍🏻उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां संपत्ति के लालच में पोती ने अपने 78 साल के बाबा की हत्या करवा दी. हत्या की सुपारी देकर मुख्य आरोपी एक दिन पहले फ्लाइट से पुणे चली गई थी.

✍🏻दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी कानूनी टीम के साथ दो और बैठक करने की दिल्ली हाईकोर्ट ने अनुमति दे दी। बता दें, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो अतिरिक्त बैठक की अनुमति से इनकार करने के निचली अदालत के निर्णय को केजरीवाल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

✍🏻भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को दिलीप जायसवाल को बिहार का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया. वह मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की जगह लेंगे. वहीं, मदन राठौड़ को राजस्थान का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

✍️“नीति आयोग का बहिष्कार सही है क्योंकि बजट संतोषजनक नहीं है”।_राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा_
✍️कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा में अमृतपाल सिंह का मुद्दा उठाया।चन्नी ने कहा, “वह 20 लाख लोगों द्वारा चुना गया है, उसे NSA लगाकर अंदर किया गया, यह इमरजेंसी है”

✍️”मेरे दादाजी सरदार बेअंत सिंह ने देश के लिए कुर्बानी दी”
बीजेपी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी संसद में भिड़ गए।
✍️”ये बजट सरकार चलाने के लिए नहीं, सरकार बचाने के लिए हैं”।TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा।
✍🏻महाराष्ट्र: मुंबई में तेज़ बारिश होने के बाद मोदक सागर झील का पानी ओवरफ्लो हो रहा है।*
✍🏻PM मोदी ने पूर्व PM देवगौड़ा अपने आवास पर भेंट की,पूर्व PM ने PM को पेंटिंग भेंट की !!
✍🏻सड़कों पर टोल टैक्स अनंत काल के लिए क्यों?
रोड पर टोल टैक्स के झोल का ब्लैक एंड व्हाइट विश्लेषण
✍🏻✍️दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से संबंधित 2018 के एक मामले में यूपी सुल्तानपुर कोर्ट के लिए रवाना हुए।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button