आज दिनभर की ख़ास सुर्खियों
✍🏻पाकिस्तान को मिली अपनी पहली महिला चीफ जस्टिस आलिया नीलम।उन्होंने लाहौर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली
✍🏻जब विपक्ष में थे तो हमें गदा और तलवार मिलती थी, अब सत्ता में शॉल और पौधा मिल रहा है” केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा
✍🏻पूर्व ब्रिटिश PM टोनी ब्लेयर अनंत-राधिका की शादी के लिए मुंबई पहुंचे ।आज दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे
✍🏻महाराष्ट्र में आज MLC चुनाव के लिए वोटिंग, 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में।
✍🏻आगरा में 14 जुलाई से 1 अगस्त तक होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारी एकलव्य स्टेडियम चल रही है. भर्ती में 12 जिलों के करीब 15 हजार युवा शामिल होंगे.
✍🏻फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने दोषमुक्त करार देते हुए बरी कर दिया है. कोर्ट ने आरोप साबित न होने पर उन्हें दोषमुक्त किया.
✍🏻सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी।
✍️ED वाले केस में अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिली.CBI वाले मामले में अभी जेल में ही रहेंगे केजरीवाल
✍🏻हाथरस मामले की स्वतंत्र जांच की मांग वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार किया। कोर्ट ने याचिका कर्ता को हाईकोर्ट जाने की इजाजत दी।
✍🏻 ड्रग्स के साथ पकड़ा गया निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह का भाई .पंजाब के श्री खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह साहित तीन लोगों को जालंधर पुलिस ने आइस ( ड्रग ) के साथ गिरफ्तार किया है हरप्रीत सिंह की गिरफ्तार होने की पुष्टि जालंधर देहात पुलिस के SSP अंकुर गुप्ता ने की है.
✍🏻केंद्र सरकार का बड़ा फैसला 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाया जाएगा इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी की है 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू किया गया था गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स ( Twitter ) पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है
✍🏻भारतीय रेलवे द्वारा 1 जुलाई से लागू नए नियमों के तहत आरक्षित कोच में वेटिंग टिकट (ऑनलाइन एवं काउंटर बुकिंग) को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। नए नियम के अन्तर्गत यदि कोई यात्री वेटिंग टिकट पर स्लीपर/ एसी व अन्य किसी आरक्षित कोच में यात्रा करते पाया गया तो उस पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही टीटी ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूलने के बाद भी बीच रास्ते में आरक्षित डिब्बे से उतारकर अनारक्षित (चालू) डिब्बे में भेज देगा।
✍🏻दिल्ली-यूपी से लेकर बिहार तक लगातार मानसूनी बारिश हो रही है। कुछ राज्यों में रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश आफत बनकर सामने आ रही है।