आज की शुरुआत star News television की खास सुर्खियों के साथ
✍🏻हज के लिए मक्का पहुंचे अब तब 550 हज यात्रियों की मौत हो गई है । सऊदी अरब के राजनयिकों ने मौत के पीछे का कारण गर्मी को जब बताया है।अकेले मिस्त्र से आए 323 लोगों की मौत हुई है।
✍🏻भारत-पाकिस्तान से ज्यादा परमाणु हथियार चीन के पास है।
भारत के पास 172, पाकिस्तान के पास 170 तो चीन के पास है 500 न्यूक्लियर वॉरहेड ।
स्टॉकहोम इंटरनेशन पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपनी रिपोर्ट में बताया।
✍🏻नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स 2024 में जीता गोल्ड मेडल।उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता।
✍🏻18,799 रेल ड्राइवरों की होगी भर्ती ।पश्चिम बंगाल में हुए कंचनजंघा ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने लिया फै़सला
✍🏻खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की याद में कनाडा की संसद में रखा गया मौन ।
निज्जर की मौत के एक साल पूरा होने पर यह मौन रखा गया था।
✍🏻दलाई लामा से मिलेंगे अमेरिकी सांसद, भड़क गया चीन। अमेरिकी सांसदों का एक दल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दलाई लामा से मुलाक़ात करेंगे । चीन ने मुलाक़ात की आलोचना करते हुए कहा, “अमेरिका शिजांग(तिब्बत) को चीन का हिस्सा स्वीकार करें”
✍️अयोध्या से मुंबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट 6 घंटा लेट है एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पैसेंजर्स को टर्मिनल से बाहर कर दिया है शिवसेना नेता अभय दुबे ने कहा एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
✍️केंद्रीय महिला बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर नहीं लिख सकीं- बेटी- बचाओ, बेटी- पढ़ाओ स्लोगन मंत्रीजी ने लिखा बेढी पडाओ बच्चाव।
✍️एक तो भीषण गर्मी ऊपर से AC ख़राब दिल्ली से दरभंगा जा रही SpiceJet की फ्लाइट संख्या SG 486 में AC नहीं चलने के कारण यात्रियों का हाल बेहाल हो गया विमान के अंंदर कोई रुमाल तो कोई मैगजीन की मदद से गर्मी से निजात पाने की कोशिश करता नज़र आया।
✍️UP अलीगढ़ में औरंगजेब की मॉब लिंचिंग में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दोनों समुदाय आमने सामने आए कई बाजार बंद हल्की पत्थरबाजी पुलिस तैनात BJP MLA और हिंदू संगठन धरने पर बैठे गिरफ्तारी को गलत बताया मुस्लिम बोले सभी आरोपी गिरफ्तार हों तभी शव दफनाया जाएगा।
✍🏻अभिषेक बच्चन ने 15.42 करोड़ रुपए में खरीदे 6 अपार्टमेंट उन्होंने ये सभी अपार्टमेंट मुंबई के बोरीवली इलाके में खरीदे हैं।
✍🏻दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हीट स्ट्रोक से एक दिन में पांच की मौत, 15 नए मरीज भर्ती हुए लोकनायक अस्पताल में तीन दिनों में हीट स्ट्रोक के 25 मरीज भर्ती हुए, 3 हीट स्ट्रोक के संदिग्ध मरीज मृत लाए गए और एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।