NewsTrendingउत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

सपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने फतेहपुर मे लहराया साईकल का परचम,योगी की मंत्री को दी मात।

फतेहपुर लोकसभा 2024:उत्तर प्रदेश मे सपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है ओर ऐसी सीटों को अपने नाम किया है जो कभी भाजपा ने सोचा भी नहींं होगा।अयोध्या जैसी कीमती सीट पर भी अखिलेश यादव ने जीत दर्ज़ करके भाजपा के अरमानों को चूर- चूर कर दिया।

बात चल रही थी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की जहाँ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जबरदस्त जीत हासिल की है ओर लगातार 2 बार से सांसद ओर भाजपा उत्तर प्रदेश मे मंत्री निरंजन ज्योति को 33199 वोटों से हराया है।साल 2019 मे साधवी निरंजन लगभग 2 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीतीं थीं।लेकिन जन आक्रोश के चलते उन्हे हार का सामना करना पड़ा।स्टार न्यूज़ की टीम ने जानने की कोशिश की कि आखिर 2 बार की सांसद क्यो हारी थाना सुल्तानपुर घोष के अंतर्गत एनराया ब्लॉक प्रेमनगर,काज़ीपुर,मंडवा,गौती ओर सैनीपुर कटरा के लोगों ने बताया की नेशनल हाईवे से गंगा घाट तक एक रोड है जो लगभग 50 से भी ज्यादा गाँव को जोड़ता है ओर सडक की हालत 10 साल से ऐसे हि जर्ज़र पड़ी हुई है ओर सांसद जी से कई बार कहने के बाद भी कोई तवज्जो नही दी गयी जिसके चलते आसपास के सभी गाँव का वोट पुरी तरह से इंडिया गठबंधन की तरफ चला गया।

आपको बताते चलें की नरेश उत्तम लोक दल ओर नेताज़ी के जमाने से राजनीत करते हुए आ रहे हैं ओर उन्हे समाजवादी पार्टी मे काफी रसाई हासिल है नेताज़ी के समय से वो उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हैं ओर पार्टी के मुख्य सलाहकारों मे गिने जाते हैँ।

Javed Husain

(ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश) हिन्दी पत्रकारिता में पिछले 6 वर्षों से सक्रिय प्रिंट मीडिया में कई बड़े संस्थानों और दैनिक अखबारों के साथ काम करने का तजुर्बा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Check Also
Close
Back to top button