उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा अखिल भारतीय लोधी महासभा ने भारतीय जनता पार्टी से नाराज होकर दिया निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

ताज नगरी आगरा की दोनों लोकसभा सीटें हॉट बनी हुई हैं । अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक उनके क्षेत्रों में पहुंचकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और जनता से अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए उनके पक्ष मतदान करने की अपील कर रहे हैं। फतेहपुर सीकरी लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर चौधरी के समर्थन में अखिल भारतीय लोधी महासभा उतर आया। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के लोधी राजपूत समाज ने अपना पूरा समर्थन दिया अखिल भारतीय लोधी महासभा ने लोधी समाज से डॉ रामेश्वर चौधरी को वोट देने की अपील की। रामेश्वर चौधरी फतेहपुर सीकरी के भाजपा से वर्तमान विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र हैं। भारतीय जनता पार्टी से नाराज होकर अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन सिंह लोधी ने अपने समाज के लोगों के साथ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह सारी जानकारी दी। अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अरिजीत सिंह लोधी ने बताया कि साथ घाट के साथ उनका निर्दलीय पर्चा खारिज कर दिया गया था जिससे समाज में काफी आक्रोश हो गया इस कारण से आज हमारा पूरा समाज निर्णय लिया है कि डॉ रामेश्वर चौधरी निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन देंगे लोधी राजपूत समाज ने रामेश्वर चौधरी का प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग कर भव्य स्वागत किया और उन्हें साफा और चांदी का मुकुट पहनकर जोरदार स्वागत किया अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिश्रीलाल राजपूत ने कहा कि भाजपा ने सदैव समाज के साथ छल कपट किया है इस कारण लोधी समाज बीजेपी का बहिष्कार करते हुए डॉक्टर रामेश्वर चौधरी के साथ खड़ा है। उन्होंने लोधी राजपूत समाज से अपील की है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी रामेश्वर चौधरी को अपना वोट दें। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशीरामेश्वर चौधरी ने कहां की भाजपा सांसद राजकुमार चहर पिछले 5 वर्षों से कभी भी लोगों के दुख सुख में खड़ा नहीं हुआ। मुझे लोकसभा क्षेत्र की जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर क्षेत्र में उतारा है मैं जनता का सेवक हूं जो जनता निर्णय लेगी वहीं मुझे स्वीकार होगा।

डॉक्टर रामेश्वर चौधरी ,निर्दलीय प्रत्याशी फतेहपुर सीकरी लोकसभा

अर्जुन सिंह लोधी , राष्ट्रीय महामंत्री ,अखिल भारतीय लोधी महासभा.

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button