उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

भारतीय रेल मंत्रालय आगरा रेल डिवीजन को लगातार सौगात देते हुए दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में कुबेरपुर रेलवे स्टेशन पर आगरा फोर्ट एटा-आगरा फोर्ट ट्रेन का ठहराव होने जा रहा है।

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

रेल मंत्रालय आगरा रेल डिवीजन को लगातार सौगात देते हुए दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में कुबेरपुर रेलवे स्टेशन पर आगरा फोर्ट एटा-आगरा फोर्ट ट्रेन का ठहराव होने जा रहा है। यह ठहराव 1 मिनट का होगा। 4 मार्च को कुबेरपुर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल इस ट्रेन को कुबेरपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना करेंगे। जिसकी जानकारी आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने दी।

मांग को रेलवे बोर्ड व सरकार ने स्वीकार किया

आपको बताते चले कि कुबेरपुर रेलवे स्टेशन पर दो या तीन ट्रेनों का ही ठहराव है जिससे एटा की ओर से आने वाले व आगरा से जाने वाले यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लोगों की मांग थी कि इस स्टेशन पर अन्य ट्रेनों का ठहराव हो। इस मांग को रेलवे बोर्ड व सरकार ने स्वीकार किया और कुबेरपुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 01913- 01914 आगरा फोर्ट-एटा- आगरा फोर्ट स्पेशल का प्रायोगिक ठहराव कुबेरपुर स्टेशन पर प्रदान किया गया।

ट्रेन का 1 मिनट का ठहराव स्टेशन पर शुरू होगा

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि 4 मार्च को कुबेरपुर स्टेशन थेरैप देकर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आगे के लिए रवाना करेंगे और उसी दिन से इस ट्रेन का 1 मिनट का ठहराव स्टेशन पर शुरू हो जाएगा। ट्रेन संख्या 01913 आगराफोर्ट–एटा स्पेशल कुबेरपुर 17.54 -17.55 अपने आरम्भिक स्टेशन आगरा फोर्ट से चलकर 4 मार्च को कुबेरपुर स्टेशन पर ठहराव और 01914 एटा-आगराफोर्ट स्पेशल 09.17-09.18 अपने आरम्भिक स्टेशन एटा से चलकर 5 मार्च को कुबेरपुर स्टेशन पर ठहराव होगा।

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button