स्टेशनरी वितरण एवं नेत्र जाँच शिविर
सुषमा रानी
पूर्वी दिल्ली में स्थित सामाजिक संस्था
दस्तक द्वारा श्रद्धेय ओ. पी. कोहली जी (पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व सांसद) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 20 फरवरी को एमसीडी (हिन्दी) ब्लाक 27, त्रिलोक पुरी,पर पांचवीं कक्षा के 100 विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्टेशनरी का वितरण किया गया तथा कक्षा 3 से 5 तक के 150 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की। जिसमें से 29 विद्यार्थियों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए जायेंगे।
इस अवसर पर दस्तक के अध्यक्ष डॉ. एन. के. संत, महामंत्री मनोज कुमार सोलानी, सदस्य विशु कोहली, दीपक इसरानी, रेनू संगत, कुसुम सोलानी एवं डॉ. ऋतु कोहली व राजेन्द्र कराहना विशेष रूप से उपस्थिति थे।
डॉ. संत ने कहा कि भले ही श्रद्धेय कोहली जी आज हमारे बीच नहीं हैं परंतु उनकी प्रेरणा दस्तक को हमेशा सामाजिक कार्य करने के लिए उत्साहित करती रहेगी। उन्होंने कोहली परिवार एवं विद्यालय प्रभारी रेनुका टम्टा, अध्यापिका राधा रावत,कौसर जहाँ, सिंधु कुमारी, अध्यापक समय सिंह मीणा, पत्रकार सुषमा रानी व सुभाष चन्द का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।