Up के इस क्षेत्र में एक बार फिर दिखी एकता की मिसाल गंगा जमुनी तहजीब
फिरोजाबाद में मकर संक्रांति पर्व को लेकर मुस्लिम समाज की ओर से सेंट्रल चौराहे पर ढाई कुंतल खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें प्रमुख समाजसेवी एवं करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमतुल्लाह के द्वारा खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई के धर्म गुरुओं और वरिष्ठ अधिकारियों नगर के समाजसेवी वह जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की धर्म गुरुओं समाजसेवी व्यापार मंडल के जिम्मेदार लोगों ने कहा के खिचड़ी कार्यक्रम मुस्लिम समाज के द्वारा लगातार 17 18 वर्षों से
14 जनवरी को मकर संक्रांति प्रकृति आ रहे हैं जिससे फिरोजाबाद में एकता अमन भाईचारा गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम होती है हिकमत उल्ला खान ने कहा कि आज हमारे साथ सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आगे भी इस तरह के आयोजनों को मुझे करने का अवसर मिलता रहे इसके लिए मैं यहां पर आए सभी लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा, सीओ सिटी हिमांशुगौरव, हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री, गुरुद्वारा हेड करनैल सिंह, हाजी बॉबी सिद्दीकी, शहजाद खान (एफ एच) जकीउल्लाह खान एड, हनीफ खाकसर, शारिक खान, अरुण जैन, प्रदीप जैन, कौशल किशोर उपाध्याय, सुनील अग्रवाल,विजय भामानी, मौजम परवेज, वसीम शेख सद्दाम वारसी, शाहनवाज शानू, आमिर बाबा, शुभम राजपूत, तोह खान, अनस उल्ला खान आदि लोग उपस्थित रहे. हिकमत उल्ला खान अध्यक्ष करबला कमेटी
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट