गोवर्धन जू मेला: वृंदावन की महिला पहलवान गौरी ने एटा की जिद्दी पहलवान को चटाई धूल
स्टार न्यूज टेलिविज़न
राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:गोवर्धननाथ जू मेले में आयोजित अखिल भारतीय दंगल में पहलवानों ने दिखाए अपने दांवपेंच
मेला सहस्त्र श्री स्वामी गोवर्धन्नाथ जू के उपलक्ष्य में आयोजित अखिल भारतीय दंगल में देश के कौने कौने से आए पहलवानों ने कुश्ती के दांव पेंच दिखाते हुए रोमांच पैदा किया।
वहीं वृन्दावन से आयी महिला पहलवान गौरी पाण्डेय ने जिददी पहलवान एटा को चारो खाने चित्त करते हुए दंगल प्रेमियों में उत्साह पैदा किया।
मेला परिसर में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय दंगल का शुभारम्भ पूर्व सांसद तथा सपा के राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर प्रसाद ने किया तथा विधिवित शुभारम्भ के उपरान्त देश के कौने कौने से आए पहलवानों ने कुश्ती के दावं पेंच दिखाए, दंगल के पहले दिन पहली कुश्ती मुकेश पन्ना एवं महेन्द्र गुढ़ा के बीच हुई जिसमें स्थानीय पहलवान महेन्द्र ने मुकेश को हराया। लवकुश यादव उन्नाव एवं मोहित गुढ़ा के बीच कांटे की टक्कर रही तथा मुकाबला बेनतीजा रहा।
बादल राजस्थान एवं लक्ष्मण हनुमान गढ़ी अयोध्या के बीच मुकाबाला को सर्वाधिक सराहा गया जिसमें कमजोर दिखने वाले लक्ष्मण पहलवान ने बादल पहलवान राजस्थान को चारों खाने चित्त कर दिया तथा जमकर इनाम पाया।
राहुल हरिद्वारा एवं राजू राजस्थान के बीच भी मुकाबला बराबर पर छूटा’ खालिक मुरादाबाद एवं अमित हरियाण का मुकाबाला भी रोमांच से भरा रहा तथा कुश्ती प्रेमियों ने इस मुकाबला में जमकर आनन्द उठाया जिसमें खालिक मुरादाबाद ने अमित को हराया।
महिला पहलवान गौरी पाण्डेय वृन्दावन एवं जिददी पहलवान एटा का मुकाबला सनसनी फैलाने वाला रहा जिसमें महिला पहलवान ने जिददी की जिद को चकनाचूर करते हुए धूल चटा दी। इसके अलावा राकी दिल्ली ने रणवीर हरियाण को बाबा लक्ष्मणदास अयोध्या ने विवेक मथुरा को हराया जबकि भूपेन्द्र उन्नाव व रितिक हरियाणा तथा लवकुश उन्नाव व खालिक के बीच मुकाबला बराबर पर छूटा।
कुश्तियों के दौरान पूर्व मन्त्री कुं० बादशाह सिंह , विधायक बबेरू विशम्भर , कप्तान सिंह राजपूत पूर्व , गजेन्द्र कुशवाहा आनन्द यादव विनोद , दीपक कुशवाहा चैयरमैन प्रतिनिधि , अध्यक्ष मंजू , रामपाल , दादा कन्हैयालाल , सतीश , नाथूराम , रामराजा , पालिका वरिष्ठ लिपिक अययूब खां, संजीत कुमार सहित सभी सभासद मौजूद रहे।