बच्चे की शिक्षा को लेकर चिंतित गरीब विक्लाग पिता को मदद कर शिक्षा दिलाने का भरोसा दिया।
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा जिला आगरा-थाना ताजगंज के मौहल्ला पक्की सराय निवासी पैरो से बिंक्लाग मेहराज जूते का काम की मजदूरी करके अपनी माता के साथ अपने परिवार का भरण पोषण करता है उनका 12 वर्षीय पुत्र अब्दुल्ला निकट अजीज ए आम स्कूल ज्योति नगर मे
शिक्षा ग्रहण कर रहा है,जूते का काम करके परिवार का पालन पोषण के साथ बच्चे की प्रति माह फीस मे आ रही दिक्कत से परेशान हाल पिता को बच्चे की शिक्षा,भविष्य की चिंता सताने लगी जव तंग हाल पिता अमीन अहमद ने अपनी परेशानी व बेटे के आगे पढ़ाने की इच्छा व अधिक आमदनी ना होने से पढ़ाई मे आ २ही बाधा सोशलबर्कर(पत्रकार) अमीन अहमद को बताई तो उन्होने परिवार व तंगहाल विंक्लाग पिता को भरोसा दिलाया कि आप का बेटा शिक्षा से महरूम नही रहेगा मैं आपके बेटे की उक्त स्कूल मे फीस माफ की समस्या को लेकर ,मण्डलायुक्त,शिक्षा विभाग को अवर्गत कराकर तंगहाल व गरीब बच्चे के पिता की आर्थिक स्थिति बताते हुए एडमीशन करने के प्रयास करूंगा आज दिनांक 11/12/2023को परेशान हाल विंक्लाग पिता को लेकर सोशल बर्कर अमीन अहमद ने संमवधित अधिकारियो से मुलाकात कर बच्चे को निशुल्क शिक्षा का प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई प्रार्थना पत्र व पूर्ण मदद के आश्वासन मिलने के वाद पैरों से बिंक्लाग पिता के चेहरे पर खुशी लौट आई और उन्होंने मेराजउद्दीन का शुक्रिया करते हुए दुआये दी
आगरा से अमीन अहमद अपने साथी कैलाश कुशवाहा की रिपोर्ट