Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television के साथ

✍🏻दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार एक्शन मोड में है. इस बात को ध्यान में रखते हुए वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन चलाया जा रहा है, इस कैंपेन के तहत गठित टीमों ने अभी तक 1108 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया, कंस्ट्रक्शन साइटों पर विंटर एक्शन प्लान का उल्लंघन मिलने पर 21 निर्माण इकाइयों को नोटिस जारी किया गया है.

✍🏻जम्मू-कश्मीर में अग्निवीर अमृतपाल सिंह की मौत के बाद उठे सवालों और तमाम गलतफहमियों को दूर करने के लिए सेना ने स्पष्टीकरण जारी किया है. वहीं इस मामले को लेकर भारतीय सेना ने रविवार को कहा कि अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने संतरी ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली और उनके अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ नहीं किया गया क्योंकि खुद को पहुंचायी गयी चोट से होने वाली मौत के मामले में ऐसा सम्मान नहीं दिया जाता है.

✍🏻चेन्नई (तमिलनाडु): इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद से मुलाकात की।

✍🏻आखिरकार हमास द्वारा चालिस इजराइली बच्चों के मारे जाने की फेक न्यूज के मामले में CNN की रिपोर्टर ने माफ़ी मांग ही ली !
✍🏻 “लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछती हैं TMC सांसद महुआ मोइत्रा”

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए गंभीर आरोप
लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिख जांच की मांग की
✍🏻 बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि ‘संसद में सवाल पूछने के बदले में महुआ मोइत्रा और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के बीच रिश्वत का आदान-प्रदान हुआ।’
✍🏻_अगर युद्ध बढ़ा और अमेरिका इसमें शामिल हुआ तो इस युद्ध में अमेरिका को भारी सैन्य नुकसान उठाना होगा :-ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन_
✍🏻लेबनान से इज़राइल में 9 रॉकेट दागे गए जिनमें से 5 को आयरन डोम ने रोक दिया बाकी जाकर इजराइल के भीतर गिरे। इजराइल की उत्तरी सीमा पर हालात खराब होने पर इजराइली सेना हिजबुल्लाह को तोपों से जवाब दे रही है।
✍🏻अलीगढ़ :- मुस्लिम महिला ने अपने घर में स्थापित की मूर्ति

नवरात्रि के पहले दिन स्थापित की दुर्गा मां की मूर्ति, 9 दिन तक करेंगी दुर्गा मां की पूजा-अर्चना

फतवा जारी होने के बाद चर्चा में आई थीं रूबी, पूर्व में अपने घर में गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी

रुबी आशिफ खान दोनों धर्मों की करती है पूजा-अर्चना, अरोरावर इलाके की पुरानी बस्ती में रहती हैं रूबी आसिफ
✍🏻आत्मसुरक्षा से कहीं ज्यादा हो रहा है इजरायल का गाजा का हमला, चीनी विदेश मंत्री ने दिया बड़ा बयान_
✍🏻हिजबुल्लाह के हमले से लेबनान की सरहद पर कई इजराईली फौजी चौकियां जल कर राख हो गई_
✍🏻रूस ने सीरियाई अरब सेना को D-30 122-mm हॉवित्जर, M-46 130-mm टोड फील्ड गन, AZP S60 AA गन और UAZ लाइट यूटिलिटी वाहन जैसे सैन्य हथियार ट्रांसफर किए
✍🏻सुबह 9 बजे से 5 घंटों के लिए रुकेगा इजराइल-हमास युद्ध। गाजा के लोगों को जरूरियात के समान देने और विदेशियों को गाजा से बाहर जाने के लिए मिस्र खोलेगा राफा बॉर्डर_*
✍🏻मिडिल ईस्ट में अमेरिका नही तैनात करेगा अपने सिपाही। अमेरिका के वजीर-ए-खारजा़ की सऊदी के वली अहद सलमान से मुलाकात के बाद बोले बाइडन_*
✍🏻इजराइल के 75th बटालियन का सिपहसलार हिजबुल्लाह के हमले से लेबनान के बॉर्डर पर मारा गया.
✍🏻5 लाख लोगों ने छोड़ा उत्तरी गाजा.दिल्ली।
✍🏻दिल्ली के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक पद पर नियुक्ति मामले में बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है। हैरानी की बात है कि अनुभव प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्त सात शिक्षकों में सिर्फ एक का ही अनुभव प्रमाणपत्र सही पाया गया।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button