भिवाड़ी पुलिस की अवैध शराब माफियाओ पर कार्यवाही हज़ारो लीटर अवैध शराब कराई नष्ट
आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए एक अभियान के तहत भिवाड़ी पुलिस जिले मे अवैध शराब तस्करी की गतिविधियों मे शामिल अपराधियों की धड़पकड़ तेज कर दी है। भिवाड़ी पुलिस रोजाना दिन रात मे संभावित ठिकानों पर छापे मारकर हज़ारो लीटर अवैध शराब बरामद कर रही है।साथ ही शराब की बड़ी मात्रा को नष्ट करवाया जा रहा है।
गत दो दिनों मे भिवाड़ी पुलिस जिले की शेखपुर अहीर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 10 हज़ार लीटर वाश नष्ट करते हुए 265 लीटर हथकड़ शराब जप्त की है।
थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि थाने कि पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब कि जंगल ननकी ढाणी नबीनगर मे चेकिंग कि गई तो शराब हथकड़ शराब बनाने के लिए शराब कि भठ्ठी चल रही थी।
पुलिस टीम ने भठ्ठी ओर अवैध शराब बनाने की सामग्री सहित वाश को मौक़े पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही 5 लीटर अवैध हथकड़ शराब जप्त की गई। इसी तरह शुक्रवार की रात्रि गस्त के दौरान अवैध शराब की नाला नगर मे चेकिंग की गई तो अवैध हथकड़ शराब बनाने के लिए शराब की भठ्ठी चल रही थी।
भठ्ठी और अवैध शराब बनाने की सामग्री व वाश को मौक़े पर ही पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया।साथ ही 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। शुक्रवार रात्रि गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा रामबास झोपड़ी बांध के पास एक बिना नंबरी बाईक पर उसका चालक एक ट्रक टयुब मे अवैध हथकड़ शराब के साथ जा रहा था। पुलिस को देखकर वह मौक़े पर ही ट्रक के ट्यूब को पटकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
पुलिस ने मौक़े पर मिली ट्यूब मे करीब 250 लीटर अवैध हथकड़ शराब को जप्त कर लिया है। इसको लेकर पुलिस ने नानकी ढाणी नबीनगर के रहने वाले कश्मीर सिंह पुत्र शेरसिंह रायसिख और सूच्चा सिंह पुत्र वीर सिंह के खिलाफ दो अलग अलग मामले दर्ज किए है।
अलवर से मुकेश की रिपोर्ट