नई दिल्ली, लोकसत्य। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोक पुरी इलाके के 36 ब्लाक में स्थित सामाजिक संस्था ‘दस्तक’ द्वारा संचालित नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र में तीन माह के बेसिक कम्प्यूटर को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्लॉक 27 त्रिलोक पुरी के उप-प्रधानाचार्य डॉ. भगवती प्रसाद ध्यानी मुख्य अतिथि थे। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दस्तक विगत अनेक वर्षों से शिक्षा और स्वावलम्बन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। आप सभी को दस्तक के कार्यों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में सहयोग करना चाहिए ताकि वे भी इसका लाभ ले सकें।
ऑल इंडिया मीडिया क्लब दिल्ली एनसीआर की अध्यक्ष पत्रकार सुषमा रानी ने दस्तक के कार्यों की सराहना करते हुए छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर दस्तक के अध्यक्ष ने डॉ. भगवती प्रसाद ध्यानी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में महामंत्री मनोज कुमार सोलानी, मंत्री राजकुमार, सदस्य दीपक इसरानी, रेनू संगत, कुंती देवी एवं श्री गोविन्द सिंह पंवार उपस्थिति थे।