DelhiNews

सुबह की शुरुआत star News television की खास सुर्खियों के साथ 12/07/2023

✍️”बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ पीछा करने और छेड़खानी का मामला बनता है, मुकदमा चले और सजा मिलनी चाहिए”

✍🏻 दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में कहा
दिल्ली पुलिस : “बृजभूषण के ख़िलाफ़ जो 6 मामले दर्ज़ हैं, उनमें से एक मामला ऐसा था, जिसमें वे लगातार छेड़खानी कर रहे थे
[✍🏻*बंगाल ग्रामीण चुनावों में टीएमसी ने 12,518 से अधिक सीटें जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है और मजबूत बढ़त बनाए रखी*
[✍🏻*’हिंदुस्तान में कोई धर्म खतरे में नहीं’ अजीत डोभाल बोले- देश में इस्लाम का अद्वितीय और महत्वपूर्ण स्थान*
✍🏻आसाराम पर लागू होगा 65 साल पुराना कानून, राजस्थान HC का पैरोल एडवाइजरी कमेटी को फरमान, कहा- फिर से सुनवाई

✍🏻मुझे भरोसा नहीं है कि भारत वनडे वर्ल्ड कप जीत पाएगा या नहीं, भारत का मध्यक्रम कमजोर दिख रहा है
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का बयान
✍🏻समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विचार भेजने की समय सीमा दो दिन में समाप्त होने के बाद विधि आयोग को अब तक करीब 46 लाख प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं। आयोग आने वाले दिनों में कुछ संगठनों और लोगों को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुला सकता है।

✍🏻भारी बारिश के बाद दिल्ली की यमुना नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इस बीच दिल्ली सरकार ने बताया कि डूबे क्षेत्र में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर अस्थायी शिविरों में पहुंचा दिया गया है और उनके खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है.

✍🏻: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को जीपीआरए के तहत मिलने वाले सरकारी मकानों के रेट रिवाइज कर दिए हैं। नए रेट एक जुलाई से लागू किए गए हैं। नए रेट के बाद अब कर्मचारियों को भी अपनी जेब ढीली करनी होगी,
✍🏻गाजियाबाद के मरीना होटल में एक हेड कॉन्स्टेबल का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई. पुलिस यह जानने में जुटी है कि मृतक रवि मिश्रा ने आत्महत्या की है अथवा उसकी किसी ने हत्या की है.
✍🏻पति से अलग रह रही महिला को अब उसके तीन कुत्तों के लिए भी गुजारा भत्ता मिलेगा. कोर्ट ने मामले सुनवाई करते हुए पति के लिए ये आदेश जारी किया है. मुंबई की एक अदालत ने घरेलू हिंसा के एक मामले में कहा कि पालतू पशु लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद करते हैं और रिश्तों में तकरार के कारण होने वाली भावनात्मक कमी को दूर करते हैं
✍🏻.बड़वानी। बड़वानी जिले के राजपुर विकास खण्ड स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी बरसते पानी में लामबंद होकर स्कूल की पूर्व प्राचार्या का विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए।
✍🏻 दिल्ली:नंद नगरी में धार्मिक पहचान छिपाकर एक लड़के ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। वारदात के दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो बना ली। बाद में उसके आधार पर आरोपी युवती को ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता को जब आरोपी की हकीकत का पता चला तो उसने इसका विरोध किया।
✍️MP विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, टमाटर मिर्च की माला पहनकर पहुंची कांग्रेस विधायक, मंत्री ने किया पलटवार_

✍️”केंद्र ने GST को ED में शामिल कर दिया है, अब व्यापारी GST नहीं देगा तो ED उसे गिरफ़्तार करेगी”_*

_अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा_

✍️सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को राहत तो LG वीके सक्सेना को लगा झटका_*

_NGT के आदेश पर SC की रोक, NGT ने LG को यमुना पुनर्जीवन परियोजना पर एक समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था_

✍️प्रयागराज- SDM ज्योति मौर्या और पति आलोक कुमार मौर्या के मामले में फैमिली कोर्ट में हुई सुनवाई | कोर्ट में पेश नहीं हुईं ज्योति मौर्या | ज्योति मौर्या के वकील ने हाज़िरी माफी की कोर्ट में दी अर्जी | ज्योति ने आलोक कुमार मौर्या से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में दाखिल की है अर्जी_*

✍️कई जिलों में रिकार्ड स्तर पर बारिश हुई है। राज्य में पिछले 4 दिनों में 209MM बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर में ज्यादा बारिश हुई है और इन चारों जिलों में आज के लिए ऑरेंज-रेड अलर्ट जारी किया गया है, बाकि राज्य में बारिश में कमी आई है। कल से स्थिति और बेहतर हो जाएगी: सुरेंद्र पॉल, IMD निदेशक, शिमला, हिमाचल प्रदेश_*

✍️भाजपा हमारे पीछे पड़ी है। देश समझ गया कि भाजपा को न जनता से मतलब है ना देश से भाजपा झूठ की राजनीति करती है।…भाजपा कुछ भी कर ले उन्हें राजस्थान में जगह नहीं मिलेगी। मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में हम फिर से राजस्थान में जीत कर आएंगे: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर_

✍🏻श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में ईदगाह कमेटी ने इलाहाबाद HC के आदेश को SC में चुनौती दी, इलाहाबाद HC ने मथुरा कृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े सभी मामलों को सुनवाई के लिए अपने पास ट्रांसफर किया था, हिंदू पक्ष पहले ही मामले में कैविएट दाखिल कर चुका है_*
✍🏻लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ऊर्फ मोनू की जमानत का मामला, SC ने आशीष मिश्रा की अंतरिम जमानत 26 सितंबर तक बढाई, SC में मामले की अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी, पिछली सुनवाई में SC ने हिंसा मामले के ट्रायल को लेकर हुई प्रगति पर भी संतुष्टि जताई थी_

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button