
यूपी सीएम समीक्षा रिपोर्ट में आईजी आर एस में आगरा को तीसरी बार प्राप्त हुआ प्रथम स्थान
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश
आगरा पुलिस कमिश्रर दीपक कुमार के निर्देशन में मुख्यमंत्री समीक्षा रिपोर्ट में लगातार तीसरी बार आइजीआरएस आगरा को प्रथम स्थान हुआ प्राप्त है ज्ञात ही उत्तर प्रदेश के 80 जिलोंमें प्रथम स्थान आगरा ने हासिल किया है यह आगरा पुलिस कमिश्रर दीपक कुमार के लिए बड़े गौरव की बात है इस कड़ी को मजबूत करते हुए देखा जाए तो आगरा पुलिस कमिश्नरदीपक कुमार निर्देशित आईजीआरएस शाखा प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने निपुणता व विशेष रूप से जन सूचनाओं को संकलन कर समयबद्ध तरीकेआदान प्रदान करने हेतु पूर्ण रूप से काम को अंजाम दिया है प्रभारी राजीव कुमार सिंह द्वारा आईजीआरएस का बहुत ही सराहनीयकार्य प्रकाश मेंआया है जिन्होंने विभाग के प्रति निरंतर निष्ठावान होकर इस विशेष कारगुज़ारी में अपनी एहम भूमिका निभाई है जो बहुत ही काबिले तारीफ बात है तेज़-तर्रार कहे जाने वाले इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह गतवर्ष पूर्व मिश्रित आबादी वाले थाना नाई की मंडी की कमान संभाल चुके हैं थाना का चार्ज लेते ही इंस्पेक्टर राजीष कुमार सिंह को थाना जमीन जो अवैध रूप से कब्जे में थी उसकोकब्जा मुक्त कराना नए-नए थाना प्रभारी के लिए बड़ी चुनौती थी परंतु इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए धाने की जमीन को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करायाऔर इस जमीन पर थाना नाई की मंही की एक विशाल बिल्डिंग स्थापित करवाई इस जोखिम भरे कार्य में देखा गया कि इंस्पेक्टर राजीवकुमार सिंह की एहमभूमिका रही है बहुत ही सराहनीय कार्य भी माना गया वर्तमान में मुक्त हुई जमीन पर धाना नाई की मंडी खड़ा है मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र को काफी सूझबूझ से तथा अपने अच्छे व्यवहार और विश्वासपात्रों के सहयोग से प्रभारी रहे राजीव कुमार सिंह ने लगभग दो डेढ़ वर्ष थाने को चलाया कार्यकाल के समय देखा गया कि समय-समय पर काफी गुड वर्क भी प्रकाश में आते रहे राजीव कुमार सिंह ने हमेशा पुलिस विभाग का नाम रोशन करने में अपनी अहम भूमिका निभाई हैऔर क्षेत्र में काफी हद तक अपराधों पर अंकुश लगाने में प्रभारी राजीव कुमार कामयाब भी रहे निरंतर सौहार्दपूर्ण वातावरण में हमेशा क्षेत्र में हर संभव कानून का वर्चस्व कायम किया इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह की कार्य कुशलता के चलते ही आगरा पुलिस कमिश्रर दीपक कुमार के निर्देशन में मुख्यमंत्री द्वारा की गई समीक्षा बैठक में आगरा कोआईजीआरएस में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है और इसमें प्रदेशस्तरीयकीर्तिमान स्थापित किया गया है शाला निरीक्षक राजीवकुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी वर्ष 2026 की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार कमिश्रर आगरा ने शिकायतों के त्वरित पारदर्शी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए शत प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं पोर्टल पर प्राप्त सभी लंबित आइजीआरएस शिकायतों का निर्धारित समय सीमा केभीतर निस्तारण किया गया है वहीं फीडबैक प्रणाली के माध्यम से शिकायत कर्ताओं ने निस्तारण की गुणवत्ता पर उच्चस्तर की संतुष्टि व्यक्त की है इसके अतिरिक्त एक भी शिकायत डिफॉल्टर बेणी में नहीं पाई गई है प्रभारी राजीव कुमार सिंह द्वारा किए निपुणता पूर्व कार्यों का नतीजा है कि आगरा ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर हैट्रिक बनाई है सनद रहे शाखा निरीक्षक राजीव कुमार सिंह की मेहनत के चलते पिछले वर्ष में



