उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

उत्तर प्रदेश आगरा थाना न्यू आगरा का है अभिनय ने बताया की दादा जी शंकर लाल 95 वर्षीय वृद्ध है पैतृक संपत्ति है

स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा

आगरा के थाना न्यू आगरा का है। प्रार्थी अभिनय पुत्र राजेश ने बताया की दादा जी शंकर लाल 95 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति है जो शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ रहते हैं। प्रार्थी के दादा जी की पांच संताने हैं, जिसमें चार पुत्र व एक पुत्री है। 1-राजेश (प्रार्थी के पिता), 2-बनवारी लाल, उ-सतगुरूदयाल उर्फ लाला भाई, 4-विवेक कुमार, 5-श्रीमती रेखा देवी। सभी लोग विवाहित व बाल बच्चेदार है। प्रार्थी के चाचा सतगुरू दयाल उर्फ लाला आये दिन लडाई झगड़ा करते है।

प्रार्थी ने बताया की हमारी दो पैतृक सम्पत्ति जिनमें एक प्रॉपर्टी 37 बी/208ए, सन्त नगर, दयाल बाग, आगरा में स्थित है जो 160 वर्गगज में बनी हुई है, जिसमें प्रार्थी के पिता व भाई अलग-अलग मय परिवार निवास करते हैं। दूसरी प्रॉपर्टी 37बी/194, सन्त नगर, नगला हवेली, दयाल बाग, आगरा में स्थित है, जो 84 वर्गगज में बनी हुई है, जिसमें चारों भाईयों का हिस्सा हो चुका है, इसी में प्रार्थी के चाचा सतगुरू दयाल उर्फ लाला गैरिज चलाते है, जो स्वामी मोटर्स के नाम से है। प्रार्थी ने अपने चाचा पर अरोप लगते हुए कहां है की गैरिज में अवैध कृत्य करता है बिना परमीशन व अनुमति के चोरी इत्यादि की गाड़ी कटाई का काम भी करते है, जिसमें काफी धुंआ व प्रदूषण होता है। इसके अलावा नावालिग बच्चों से भी मजदूरी कराकर बाल अपराध कारित करते है। प्रार्थी के हिस्से को भी जबरन कब्जा कर हडप करने का प्रयास कर रहे है। घटना दिनांक 22.08.2025 दोपहर 1:00 बजे विपक्षी सतगुरू दयाल उर्फ लाला इनके भान्जे सुन्दर लाल व दानिश खॉन जो इनके यहां कार्य करते हैं, इन तीनों ने मिलकर गुण्डई व दवंगई दिखाते हुये मुझे व मेरे परिजनों को गन्दी गन्दी गालियां देते हुये खूब हंगामा किया मना करने पर मेरे साथ हाथापाई व धक्का मुक्की की और दोपहर 1:00 बजे लेकर 5 बजे तक मुझे व मेरे परिवार को ये तीनों लोग मारपीट करने व गम्भीर घटना करने के उद्देश्य घटना स्थल पर रहे। हमने इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई l

 

दिनांक 20.09.2025 को दोपहर 3 बजे भी पूर्व की भांति इन लोगों ने बेखोफ होकर पुनः हमारे साथ घटना कारित की इन लोगों ने मुझे व मेरे भाई गुलशन व मेरे माता पिता की भी हत्या करने की गालियां देते हुये धमकी दी है और कहा है कि अगर तूने भविष्य में कोई भी शिकायत की तो अन्जाम बहुत बुरा होगा। मेरा तो कुछ नहीं होगा चूंकि हमारी पहुंच ऊपर तक है और हमारे गैरिज में अच्छे व बुरे लोगों का आना जाना होता है, लेकिन तेरे व तेरे परिवार का अंजाम बहुत बुरा होगा, पुलिस भी हमारी कुछ नहीं बिगाड पायेगी, उक्त घटनाक्रम के चलते प्रार्थी व मेरे परिवारीजन काफी भयभीत व परेशान है उक्त घटनाक्रम के साक्ष्य /वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है मुझे व मेरे परिवारीजन को जान माल का खतरा बना हुआ है। भविष्य में कोई भी संगीन वारदाता कारित की जा सकती है, दिनांक 21.08.2025 को एवं दिनांक 19.09.2025 को सम्बन्धित थाना व अन्य जगह शिकायत की लेकिन फिर भी थाने पर प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है और ना ही मामले को गम्भीरता से लिया है

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button