Delhiताज़ा तरीन खबरें

Today’s news headlines

✍🏻आज PM मोदी से मिलेंगी दिल्ली की CM रेखा गुप्ता
सुबह 10 बजे PM मोदी से शिष्टाचार मुलाकात
✍🏻12 मार्च को मॉरीशस जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे PM मोदी
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे PM मोदी
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने PM मोदी को भेजा था निमंत्रण
✍🏻 25 फरवरी को असम दौरे पर जाएंगे PM मोदी
एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
गुवाहाटी में होगा एडवांटेज असम 2.0 समिट का आयोजन
✍🏻दिल्ली विधानसभा तीन दिवसीय सत्र बुलाया गया
24, 25 और 27 को चलेगा विधानसभा सत्र
सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति होगी
उपराज्यपाल स्पीकर की करायेंगे नियुक्ति.
✍🏻 मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ‘धड़ीचा’ नाम की प्रथा है, जिसके तहत आज भी कुंवारी लड़कियों से लेकर शादीशुदा पत्नियां तक किराए पर मिलती हैं. इसके लिए 10 रुपए से 100 रुपए तक स्टांप पेपर पर करार भी होता है. यहां आने वाले पुरुष अपनी पसंदीदा महिला को एक रकम अदा कर तय समय के लिए किराए पर ले जाते हैं.
✍🏻गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मामले में मऊ के विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने फिलहाल उनकी जमानत याचिका पर राहत देने से इनकार कर दिया है और यूपी पुलिस को जांच जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.
✍🏻उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मकान का लेंटर उठवाते समय एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां 12 मजदूर जैक लगाकर लिंटर उठा रहे थे कि अचानक लिंटर गिर गया, जिसमें 6 मजदूर में मलबे में दब गए थे.
✍🏻बागपत। लग्न में पचास लाख रुपये मांगने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। इसमें शादी से दो दिन पहले युवती पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया और कोतवाली में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। उधर शादी को लेकर अभी तक हुए खर्चे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों वार्ता भी कराई गई।
✍🏻औरास। 10 दिन से लापता इंटरमीडिएट की छात्रा की अपहरण के बाद हत्या उसके पहले प्रेमी ने की थी। आरोपी छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर दूसरे युवक की डीपी देख आगबबूला था। हैदराबाद से आकर उसने 10 फरवरी को गांव से सात किलोमीटर दूर जंगल में मिलने के लिए छात्रा को बुलाया था।
✍🏻उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से फर्जी महिला टीटीई (Railway TTE) को गिरफ्तार किया गया है। वह टीटीई की वर्दी पहनकर, गले में आईडी कार्ड लटकाए और हाथ में कॉपी-पेन पकड़कर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी।
✍🏻दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के गुर्गों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया है।
✍🏻सोशल मीडिया पर महाकुंभ में लोगों द्वारा अपनाए गए अनोखे बिजनेस आइडियाज की तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होती रहती हैं. इन दिनों एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक शख्स पैसे लेकर ‘डिजिटल स्नान’ कराने की बात कर रहा है.
✍🏻जौधपुर :एक रिश्ता अपनी गर्माहट को बनाए रखने से बनता है, फिर चाहे आप सात समंदर पार ही क्यों न चले गए हों. ऐसा ही एक भावुक वाकया सामने आया है, जिसमें रिश्तों की परिभाषा 4,758 किलोमीटर की दूरी तय करके बयां की गई. यह घटना राजस्थान के जोधपुर के लूणी कस्बे में मुस्लिम समुदाय के कब्रिस्तान में देखने को मिला, जहां केन्या ( Kenya) से एक महिला के परिजन 90 सालों से उसकी कब्र पर हर साल श्रद्धांजलि देने आते थे.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button