
आगरा वार्ड न,52 घाटी मामू भांजा टीला अजमेरी खां की जनता मे रोष
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा-थाना मन्टोला क्षेत्रातर्गत वार्ड न,52 घाटी मामू भांजा टीला अजमेरी खां प्याऊ बाली गली की नरकीय स्थिति को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू)महानगर आगरा के मौ:हुमायूं कुरैशी ने बताया कि उक्त मार्ग की नरकीय हालात 20 साल से बरकरार है,ऊवड़ खावड़ सड़क व गढड़े होने के कारण स्कूली बच्चे,बुजुर्ग,बाहन चालक गिराकर चुटैल हो रहे है,कई मर्तबा क्षेत्रीय पार्षद पप्पू उर्फ शहजाद कुरैशी समाजवादी पार्टी को लिखित,मौखिक अवर्गत कराने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हुआ है।सिर्फ आश्वासन मिला है स्मार्ट सिटी व गढ़डा मुक्त सड़के का स्लोगन मात्र खानापूर्ति बन कर रह गया है जनप्रतिनिधि,नगर निगम,अधिकारी आँख बन्द कर कुभकर्णीय नीद सो रहे है,क्षेत्रबासी,मौहम्मद जूली,मौहम्मद सुहैल,मौहम्मद बिलाल,आदि ने अति शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट







