उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आऊटसोर्सिंग मित्रों को अप्रैल/मई के बड़े हुए वेतन का बकाया एरियर का 915 रुपए दिलाएं जाएं – मनीष चौहान

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा

आज़ दिनांक 24 सितम्बर को उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ आगरा का प्रतिनिधि मंडल आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनीष चौहान एवं जिला महामंत्री कामेश कुंज के संयुक्त नेतृत्व में नगर निगम में लगे समाधान दिवस में बैठे हुए नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल से मिला और मिलकर बताया कि दिनांक 1 अप्रैल 2024 को शासन द्वारा 395 प्रतिदिन से बढ़ाकर 410 रुपए का शासनादेश जारी किया जो नगर निगम आगरा द्वारा 1 जून से उक्त कर्मचारियों के वेतन में लगाकर वेतन भुगतान किया दिनांक 17 जुलाई को सर्किट हाउस में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के समक्ष उक्त आऊटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को अप्रैल मई माह का 61 दिन बकाया एरियर दिलवाए जाने की आपके द्वारा सहमति प्रदान की गई जो दो महीने बीत जाने के बाद भी उनको बकाया एरियर का भुगतान नहीं किया गया विनोद इलाहाबादी ने यह भी बताया कि 12 सितम्बर को भारी बरसात के बाद सदर भट्टी वाल्मीकि बस्ती की नाले किनारे की दीवार गिरने से वहां का रास्ता अवरुद्ध हो गया है और मकान भी गिरासू है उक्त दीवार को जल्दी नहीं बनवाया गया तो काफ़ी जान-माल का नुक़सान हो सकता है जिससे काफी जनहानि होने का खतरा है इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल दीवार बनाने के और आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों के एरियर दिलवाने के लिए उप नगर आयुक्त डाक्टर सरिता सिंह को निर्देश दिए महासंघ के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त का आभार व्यक्त किया ज्ञापन देने वालों विनोद इलाहाबादी मोहन गुलज़ार मनीष चौहान कामेश कुंज पप्पू थनवार गुड्डू चौधरी पवन चौधरी नरेश थनवार गौरव सत्यार्थी रंजीत सिंह नरवार शरद थनवार देवेन्द्र चौधरी आदि लोग मौजूद थे..

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button