उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

आगरा तहसील में रुपयों से भरा बैग चोरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, रुपये बरामद किए

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,

आगरा बैनामा कराने तहसील गए व्यक्ति का रुपयों और जरूरी कागजातों से भरे बैग को बड़ी सफाई से दो चोरो ने पर कर दिया। पीड़ित द्वारा दिये पर प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। एक महीने के अंदर एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जल्द ही उसके दूसरे साथी को भी पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

थाना किरावली पर राम प्रकाश सिंह पुत्र जगबीर सिंह निवासी सौनीगा थाना कागरौल द्वारा तहरीर दी गई कि वह बैनामा कराने के लिए किरावली तहसील आया हुआ था। उसके साथ ८ लाख ४३ हजार रुपयों से भरा एक बैग था जिसमे जरूरी कागजात भी थे। तहसील पर वकील के बस्ते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले में किरावली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चोर की तलाश में जुट गई। ११ सितंबर को जब पुलिस गश्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि लाखों रुपयों से भरा बैग चुराने वाला एक व्यक्ति महुअर पुल के नीचे खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर किरावली थाना प्रभारी केवल सिंह उनके साथ मे पश्चिमी जोन एसओजी प्रभारी सचिन सिंह और पश्चिमी जोन सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार के साथ मे प्रशिक्षु दरोगा नागेंद्र प्रताप, युवराज प्रताप सिंह आदि की टीम पहुँची और घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़ कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान शातिर चोर ने अपना नाम होतम पुत्र नेतराम निवासी खेरा का पुरा मुस्तफाबाद थाना सदर जिला धौलपुर राजस्थान बताया। शातिर ने बताया कि वह और उसका साथी दीपू निवासी चिकसाना जिला भरतपुर राजस्थान काम की तलाश में किरावली में घूम रहे थे। दोनों शातिरों की नजर वकील के बस्ते पर रखे बैग पर पड़ी। दोनों ने मिलकर बड़ी ही होशियारी से बैग को चोरी कर लिया और अपने दोस्त की माँग कर लाई गई मोटरसायकिल से फरार हो गए। बैग में मिले रुपयों में से काफी पैसा दोनों ने अपने शौकों पर खर्च कर दिए। पुलिस को गिरफ्तार किए गए शातिर होतम के पास से ६ लाख १ हजार रुपये नगद, एक मोटरसायकिल, आधार कार्ड और चोरी किया बैग बरामद

शातिर होतम को पुलिस ने जेल भेज दिया है जल्द ही उसके दूसरे साथी को भी पुलिस गिरफ्तार किया

आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button