Today’s news headlines 20 जुलाई 2024
✍🏻 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श् योगी आदित्यनाथ आज 20 जुलाई, 2024 को अपराह्न 1:05 बजे प्रयागराज आएंगे। तदुपरांत मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों के साथ महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। तदुपरांत मुख्यमंत्री मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बहादुरगंज स्थित आवास पर जाएंगे। मुख्यमंत्री अपराहन 2:55 बजे प्रयागराज से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
✍🏻पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाले चुनाव में अगर वह जीतते हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध समेत दुनिया के सभी संकट एक फोन कॉल से दूर कर देंगे.
✍🏻ब्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एम3एम इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की 88.29 एकड़ जमीन कुर्क की है। हरसरू तहसील के गांव बासहरिया स्थित इस जमीन की कीमत 300.11 करोड़ रुपये है।
✍🏻उत्तर प्रदेश:-लखीमपुर खीरी जिले:में स्थिति पोस्टमार्टम हाउस पर शवों की बेकद्री का ये वायरल वीडियो देखिए.जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचने वाले शवों को ज़िम्मेदार बाहर सड़क पर खुले में रख देते हैं.
✍लखीमपुर:-*जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य उल्लास तिवारी एडवोकेट का 70 वर्ष की आयु में निधन, काफी समय से बीमार थे कैंसर से पीड़ित थे , लम्बे इलाज के बाद बीती रात निधन
✍🏻सुप्रीम कोर्ट राज्यपाल को उनके कार्यकाल के दौरान आर्टिकल 361 के तहत, आपराधिक कार्यवाही से मिली छूट की समीक्षा करेगा, कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल को इस मामले में सहयोग करने को कहा है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पर राजभवन की एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उस महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया .
✍🏻माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आने मात्र से दुनिया भर में हाहाकार मच गया है। दुनिया भर के एयरलाइंस पर असर पड़ गया। बैंकिंग, आईटी कंपनी के काम काज पर असर पड़ गया है। अब भविष्य के बारे में सोचकर डर लगता है.
✍🏻कांवड़ यात्रा में खाने पीने की दुकानों पर नाम लिखे जाने के आदेश पर सपा सांसद डिंपल यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा: मैं समझती हूं कि भाजपा के लोग अभी भी नहीं सीखे हैं कि जनता को जो असुविधा हो रही है उसका यह निवारण नहीं कर पा रहे हैं, डिजिटल अटेंडेंस का जो मामला है आज भी निरस्त नहीं हुआ है। लोगों को जो भाजपा से उम्मीद थी वह सारी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम इस सरकार ने किया है.
✍🏻हर दुकान पर एक ही नेम प्लेट होनी चाहिए: “मानवता”
– एक्टर सोनू सूद ने एक्स पर लिखा
✍🏻स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को कोर्ट ने फरार घोषित किया.
✍🏻आंध्र प्रदेश :*पलनाडू जिले के विनुकोंडा से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के युवा नेता राशिद की तेलुगु देशम पार्टी के नेता ने बेरहमी से हत्या कर दी*
✍🏻माइक्रोसॉफ्ट संकट: हैदराबाद एयरपोर्ट पर 35 से ज्यादा उड़ानें रद्द.
पुनः बुकिंग/रिफंड का दावा करने का विकल्प अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है…”
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर संकट के बीच इंडिगो ने ट्वीट किया.
✍🏻दूंनियाभर में इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को लेकर तरह-तरह के प्रयोग हो रहे हैं। इसी बीच दिल्ली की अदालतों में भी इसने पहले ‘पायलट हाइब्रिड कोर्ट’ ‘स्पीच टू टेक्स्ट सुविधा’ के जरिए दस्तक दे दी है।
✍🏻दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने एक और किडनी रैकेट का पर्दाफाश (Kidney Racket Busted) करते हुए 15 आरोपियों को पकड़ा है। इनमें गिरोह का सरगना भी शामिल है।
✍🏻मोदीनगर:निवाड़ी के अबूपुर गांव स्थित होटल रिवर हाइट्स (ओयो) में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम छापा मारकर देह व्यापार पकड़ा। पुलिस ने अभियान चलाकर सात होटलों पर कार्रवाई की। इस दौरान होटल सनराइज गेस्ट हाउस को बंद करा दिया गया।निवाड़ी पुलिस ने अभियान चलाकर सात होटलों पर छापा मारा।