सुबह की शुरुआत देश दुनिया की खास सुर्खियों के साथ
✍🏻श्रीकृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मामले में हुई सुनवाई
✍🏻शाही ईदगाह कमेटी के वकीलों ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा
✍🏻पोषणीयता के बिंदु पर शाही ईदगाह के वकीलों ने पक्ष रखा
✍🏻मथुरा कोर्ट में दाखिल वाद को खारिज करने की मांग की
✍🏻आज सुबह 11.30 बजे से फिर होगी मामले में सुनवाई.
✍🏻 भारत T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत कि प्रबल दावेदार। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा
✍🏻”मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, यह संभव नहीं”। राजस्थान के जल संकट पर राज्य के जल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा
✍🏻महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में तीनों दलों में से बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी”।महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा।
✍🏻संजय राउत गांजा पीकर लेख लिखते हैं”।महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा हमला।
✍🏻यह मेरी गारंटी है कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे”। बिहार की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा
✍🏻राफा में 45 लोगों के मारे जाने पर इसराइली PM ने जताया अफसोस*
नेतन्याहू ने कहा, “मौत पर अफसोस है, लेकिन युद्ध तब तक नहीं रुकेगा, जब तक इसराइल सफेद झंडा नहीं लहराएगा”
✍🏻हीटवेव से जैसलमेर में BSF जवान की मौत। जिले में इन दिनों बॉर्डर पर तापमान 55 डिग्री के पार पहुंच गया।
बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया।