धर्म नगरी मे तश्करो का दुस्साहस देख हिल गयी यूपी पुलिस अफसर भी भौचक खुलेयाम हो रही अफीम की खेती
स्टार न्यूज टेलिविज़न
राकेश की रिपोर्ट
प्रयागराज जनपद के अंतर्गत आने वाले हंडिया कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब हंडिया पुलिस के द्वारा अफीम की खेती का पर्दाफाश किया गया और खेती करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हंडिया कोतवाली के इमामगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नोनरा गांव में विजय कुमार मोर्य पुत्र राममिलन मौर्य के द्वारा 10 बिस्वा जमीन में अफीम की खेती की गई थी. मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर नवागंतुक थाना प्रभारी ब्रिज किशोर के द्वारा विशेष अभियान चला कर के अफीम की खेती का पर्दाफाश किया गया और अफीम की खेती करने वाले किसान को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के द्वारा बुधवार रात से ही खेत के चारों ओर पहरा लगाया गया और सुबह सूचना मिलने पर एसीपी हंडिया पंकज लवानिया आबकारी इंस्पेक्टर पारूल चौधरी तहसीलदार हंडिया आकांक्षा मिश्रा थाना प्रभारी हंडिया ब्रिज किशोर राजस्व टीम और इमामगंज व बरौत चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची अफीम के पेड़ों को काटकर के कब्जे में ले लिया गया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए तहसीलदार हंडिया आकांक्षा मिश्रा ने बताया कि किस विजय कुमार मौर्य के द्वारा लगभग 10 विस्वा जमीन में अफीम की खेती की गई थी जिसमें लगभग 900 से अधिक अफीम के पौधे पाए गए जिन्हें काटकर के पुलिस अपने कब्जे में ले ली है और विधिक कार्रवाई की जा रही है.
सबसे बड़ा सवाल या खड़ा होता है कि इमामगंज पुलिस चौकी से महाचंद्र कदम की दूरी पर अफीम की खेती हो रही थी और चौकी की पुलिस से अनजान थी अगर नए थाना प्रभारी के द्वारा अभियान नहीं चलाया गया होता तो क्षेत्र में अफीम की खेती अपने चरम पर होती और क्षेत्र के लोगों को धड़ल्ले से नशा परोशा जाता.