भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी किया सरस फ़ूड फ़ेस्टिवल का दौरा
सुषमा रानी(नई दिल्ली) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान (NIRDPR) द्वारा आयोजित सत्रह दिवसीय सरस फूड फेस्टिवल का आज सफलता पूर्वक समापन हो गया। समापन समारोह के इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह, अपर सचिव चरणजीत सिंह, संयुक्त सचिव स्वाती शर्मा, स्मृति शरण, राघवेंद्र प्रताप सिंह व चिरंजी लाल कटारिया समेत मंत्रालय के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस सफल आयोजन के लिए सचिव शैलेश कुमार सिंह ग्रामीण विकास मंत्रालय व एनआइआरडीपीआर के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में हम और भी सफलता पूर्वक इसका आयोजन करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इस फूड फेस्टिवल में हाइजीन, साफ-सफाई व टेक्नोलॉजी से काम किया गया वह काबीले तारीफ है। इसके साथ ही उन्होंने यहां पर आई हुईं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी बधाई दिया जिनमें से कइयों ने दिल्ली में पहली बार आकर सफलता पूर्वक दिल्ली वालों को स्वाद का जायका चखाया। इसके साथ ही भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सरस फ़ूड फ़ेस्टिवल का दौरा किया।
इसमें गृह मंत्रालय, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय तथा कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने सरस फूड फेस्टिवल का दौरा किया। इस दौरान इन अधिकारियों ने सरस फूड फेस्टिवल के प्रबंधन व आयोजन की तारीफ़ की। साथ ही इस आयोजन के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय व NIRDPR को धन्यवाद भी दिया।
ज्ञात हो कि स्वाद और संस्कृति का संगम दूसरी बार सरस फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया।