Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें : 17- नवम्बर- शुक्रवार

*1* छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान शुरू, CM भूपेश सहित 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर; भाजपा से 4 सांसद भी मैदान में

*2* मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग आज, 2,533 प्रत्याशी मैदान में; सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

*3* राजस्थान:अमित शाह आज अजमेर से साधेंगे चुनावी समीकरण, डेढ़ किमी लंबा होगा रोड शो; हाई अलर्ट पर प्रशासन

*4* राजस्थान में जगह-जगह लगते हैं सर तन से जुदा के नारे, मंदिरों पर चलता है बुलडोजर’- जेपी नड्डा का कांग्रेस पर आरोप

*5* ‘जयपुर से दिल्ली का सफर 2 घंटे में तय होगा’, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- इलेक्ट्रिक केबल हाइवे बना रहा, किराया डीजल बस से भी कम होगा

*6* वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के वर्चुअल मोड का आयोजन, विदेश मंत्रालय ने कहा- 4 समानांतर मंत्रिस्तरीय सत्र होंगे, पीएम करेंगे उद्घाटन

*7* विदेश मंत्री एस जयशंकर की 5 दिवसीय UK यात्रा का समापन, ब्रिटेन के नेताओं के समक्ष बेबाकी से उठाया खालिस्तान समर्थक उग्रवाद का मुद्दा

*8* पांच वर्षों में 3000 नई ट्रेनें चलेंगी, खत्म होगा वेटिंग टिकट का झंझट, रफ्तार भी बढ़ाने की तैयारी

*9* रेलवे सूत्रों के अनुसार, 69,000 नए कोच बनकर तैयार हो चुके हैं। हर साल करीब 5,000 नए कोच बनाए जा रहे हैं। इसके बाद रेलवे हर साल 400 से 450 वंदे भारत ट्रेनों के अलावा 200 से 250 जोड़ी नई ट्रेनें चला सकता है।

*10* ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट एएसआई कोर्ट को सौंपेगा या और वक्त मांगेगा, आज हो जाएगा तय

*11* राजस्थान में 5 बड़े नेताओं ने 13 सभाएं कीं, अडानी, गारंटी, भ्रष्टाचार और कन्हैयालाल जैसे मुद्दे छाए रहे

*12* 40 जानें बचाने को रातभर लगी रही ‘स्पेशल 40’ टीम, अमेरिकी ड्रिलिंग मशीन ऑगर ने 30 मीटर मलबा निकाला, टनल कमजोर होने से धीमी हुई स्पीड

*13* RBI की रिपोर्ट- मध्यप्रदेश में खाद्यान्न उत्पादन 13.5% बढ़ा, दिहाड़ी मजदूरी केरल से तीन गुना कम; देश में सबसे ज्यादा 2.46 लाख फैक्ट्रियां तमिलनाडु में

*14* भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद विश्व कप का फाइनल, गांगुली का बदला लेगी रोहित की सेना

*15* ग्लोबल साउथ में कमजोर पड़ा चीन का प्रभाव, भारत का दबदबा बढ़ा; नए देशों को बना रहा सहयोगी

*16* ‘सेमीकंडक्टर उद्योग को मजबूत करने के लिए भारत-अमेरिका एक साथ करेंगे काम,’ APEC में बोले बाइडेन
*==============================*
*सोना + ६३१= ६०,७४२*
*चांदी + १,०२० = ७३,३९२*

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button