✍🏻छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की एक अदालत ने दिल्ली में ज्वैलरी शॉप से 20 करोड़ रुपए के आभूषण चोरी के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास को तीन दिनों के लिए दिल्ली पुलिस की ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया है।
✍🏻लखनऊ । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ मौलाना को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि आतंकी रिजवान आठ दिन पहले ही सआदतगंज के कैंपवेल रोड स्थित मोज्जमनगर इलाके में किराए के मकान में रहने आया था।
✍🏻धर्मशाला: धर्मशाला में वर्ल्ड कप मैचों से पहले शरारती तत्वों ने धर्मशाला जल शक्ति विभाग के कार्यालय के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे स्प्रे पेंट से लिख दिए हैं। धर्मशाला में 5 वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त हैं।
✍🏻दिल्ली. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनाईए) ने खालिस्तानी और आतंकवादी गतिविधियों के साथ ही गैंगस्टरों पर सख्त कार्रवाई करने के मकसद से एक बड़ी बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और आतंक-रोधी बल (एटीएस) के चीफ भी शिरकत करेंगे.
✍🏻 दिल्ली:मानसून की विदाई के बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दिन के समय आसमान साफ और धूप खिल रही है, लेकिन सुबह शाम ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे कमी आने लगेगी।
✍🏻पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और विदेशों में बैठे आकाओं ने शाहनवाज आलम उर्फ अब्दुल्लाह और रिजवान अली को माल-ए-गनीमत (दुश्मनों से लूटा गया माल) की मदद से स्वदेशी आईएस का नेटवर्क तैयार करने का आदेश दिया था।
✍🏻एक नई परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश के दुधवा-पीलीभीत में तराई हाथी रिजर्व में हाथियों की आवाजाही से होने वाले फसल नुकसान का आकलन किया जाएगा। इसमें नुकसान से बचने के लिए कुछ उपाय भी लागू किए जाएंगे।
✍🏻दिल्ली के पालम में देर शाम तीन आरोपियों ने महिला को गोली मार दी. महिला को रामफल इलाके में गोली मारी गई. पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
✍🏻 दिल्ली के के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सभी होम गार्डों को तोहफा दिया है। राजनिवास के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उपराज्यपाल ने सभी 8,539 होम गार्ड स्वयंसेवकों की सेवा को अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दी है।
✍🏻बिहार में जाति आधारित जनगणना की घोषणा के बाद जितनी आबादी, उतना हक वाली टिप्पणी पर चल रही बहस के बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को लोगों को जनसंख्या के आधार पर अधिकार प्रदान करने के परिणामों से अवगत कराया और इस बात पर जोर दिया कि यह ‘बहुसंख्यकवाद’ को बढ़ावा देगा।
✍🏻दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले महिलाओं के गैंग का स्पेशल सेल ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नाजिमपुरा, भूड़, बुलंदशहर, यूपी निवासी चंचल और गांव अनहेड़ा, अगौता, बुलंदशहर, निवासी विकांशा के रूप में हुई है।
✍🏻लाडोवाल टोल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह करीब चार बजे एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर खंभे से जा टकराई। हादसे में अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के सिटी प्रधान भारत भूषण (31) की मौत हो गई, जबकि साथ मौजूद उसके दो दोस्त घायल हो गए।
✍🏻राजस्थान पुलिस में अजीब मामला सामने आया है। युवती मोना बुगालिया फर्जी थानेदार बनकर सबको गुमराह करती रही। राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण एकादमी में दो साल तक ट्रेनिंग लेती रही।
✍🏻 यूपी:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मदरसों के छात्र-छात्राओं को निखारने के प्रयास में है। सरकार ने उन्हें नई तकनीक से शिक्षा मुहैया कराएगी। इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अन्य बोर्ड से कदम ताल मिलाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर मदरसा शिक्षा परिषद में दूरगामी कदम उठाया जा रहा है।
✍🏻मैदान दिल्ली में चल रही आभूषण प्रदर्शनी में मेरठ की ज्वेलरी की चमक बिखरी हुई है। वहीं, जम्मू कश्मीर (श्रीनगर) में जीआई महोत्सव में मेरठ की कैंची छाई हुई है। श्रीनगर में आठ अक्तूबर तक चलने वाले जीआई महोत्सव में देशभर के करीब 100 उत्पाद प्रदर्शित है, लेकिन कैंची का अपना जादू चल रहा है।