जावेद हुसैन
मिश्र की अल अज़हर यूनिवर्सिटी पूरे विश्व में जानी जाती है।इस यूनिवर्सिटी से कई ऐसे लोगों ने इल्म हासिल किया है जिनका डंका पूरे विश्व में बजता है इन्ही में से एक भारत में उत्तर प्रदेश के बरैली से मुफ्ती अख्तर रजा खांन ने यहां से तालीम ली थी और वे पूरे विश्व में जाने जाते थे।फिर एक बार अल अज़हर यूनिवर्सिटी चर्चाओं में है दरअसल स्वीडन में सरकार की ओर से पवित्र कुरान की बेहुरमती की हे स्वीडन की तरफ से कहा गया की प्रदर्शन करने के लिए कुरान के साथ बेअदबी भी कर सकते हैं जिसके बाद दुनिया भर में स्वीडन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।ओमान सल्तनत के ग्रेंड मुफ़्ती शेख अहमद बिन हमद अल खलीली ने स्वीडन के सभी प्रोडक्ट को बॉयकॉट करने की अपील की है।
ग्रेंड मुफ़्ती साहब ने कहा कि स्वीडन में हुई बेहुरमती के खिलाफ पूरी दुनिया के मुसलमानो को एकजुट होना होगा।
इससे संबंधित कई पोस्ट सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं।
एक फिलिस्तीनी शख्स ने स्वीडन का विरोध करते हुए फिलिस्तीन में स्वीडन दूतावास के सामने बैठकर कुरान पड़ते हुए वायरल है।