योगी राज मे बेहाल हो गया सब्जी किग हजारो किसानो की आखो से छलक रहे आसू
स्टार न्यूज टेलिविज़न: राकेश पाण्डेय: लखनऊ:सब्जियों का राजा बेहाल लागत एक हजार रुपये कुंतल की भाव सरकारी 650 रुपये किसान की आंखों में छलका दर्द जनपद में सर्वाधिक किसान आलू करता है है लेकिन इस बार बेहाल जिलाधिकारी आलू किसान के भाव की जगह सुविधा की जानकारी दी सही जबाब देने से बचे
फिरोजाबाद जिले में सर्वाधिक पैदा किया जाने बाला सब्जियों का राजा आलू आज कल बेहाल है पैदा करने की लागत एक हजार रुपये प्रति क्विंटल किसान को ख़र्च करना पड़ता है जबकि सरकार ने छः सौ पचास रुपये रेट घोषित की है बो भी खरीद दार का अतापता नही है कोई ग्राहक दिखाई नही दे रहा पहले खेतो पर खुदाई के बक्त व्यापारी खरीद करने खेत पर जाते थे इस बार कोई दिखाई नही दे रहा आलू की खुदाई जोरो पर है कोल्डस्टोरेज अधिक तर फुल हो चुके है किसान परेशान है आँखों और दिल मे दर्द लिए घूम रहा है पूरी खेती से परिवार चलाने बाले किसान का क्या होगा सरकार से रहम की अपील
फिरोजाबाद जिलाधिकारी रवि रंजन से आलू के भाव की जानकारी की तो उन्होंने बचाव करते भाव की जानकारी देने की बजाय कोल्ड स्टोरेज भंडार ब अन्य जानकारी देते हुए कोई समुचित सही जबाब नही दिया।