
पोलो एलिवेटर्स को मिला ‘द ग्रेट खली’ का साथ, मजबूती, सुरक्षा और भरोसे का प्रतीक
नई दिल्ली । एलिवेटर सेक्टर में भारत की जानी-मानी और भरोसेमंद कंपनी पोलो एलिवेटर्स ने दुनिया के मशहूर रेसलर ‘द ग्रेट खली’ को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस कदम से ब्रांड अपनी कैंपेन को “नो झटके, ओनली हटके” टैगलाइन के साथ और मज़बूत करने जा रहा है। यह टैगलाइन पोलो एलिवेटर्स की बेजोड़ ताकत, भरोसेमंद और सुरक्षा को दर्शाती है।
एलिवेटर इंडस्ट्री में मशहूर नाम ‘पोलो एलिवेटर्स’ ने अपनी पहचान मज़बूत इंजीनियरिंग, सटीक मैन्युफैक्चरिंग और कस्टमर-सेंट्रिक इनोवेशन पर ज़ोर देकर बनाई है। कंपनी रेजिडेंशियल, कमर्शियल, हॉस्पिटल, हाई-राइज़ और प्रीमियम आर्किटेक्चरल जगहों के लिए एलिवेटर डिज़ाइन, मैन्युफैक्चर, इंस्टॉल और सर्विस करती है। पोलो एलिवेटर्स के हर एलिवेटर को स्मूथ परफॉर्मेंस, एडवांस्ड सुरक्षा और लंबे समय तक चलने के लिए बनाया गया है। रीजेनरेटिव ड्राइव, स्मार्ट कंट्रोल, हाई-ग्रेड मटीरियल और कड़े मल्टी-स्टेज टेस्टिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पोलो एलिवेटर्स भारतीय एक्सपर्टीज पर आधारित वर्ल्ड-क्लास क्वालिटी को प्रदान करता है
पोलो एलिवेटर्स ब्रांड को और ज्यादा मज़बूत बनाने के लिए द ग्रेट खली वाले ब्रांड कैंपेन को टेलीविज़न, डिजिटल प्लेटफॉर्म, प्रिंट मीडिया, आउटडोर होर्डिंग्स और सोशल मीडिया चैनलों जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और लिंक्डइन पर चलाया जाएगा। ब्रांड प्रमोशन का यह इंटीग्रेटेड तरीका यह सुनिश्चित करता है कि ब्रांड का भरोसा, ताकत और इनोवेशन का मैसेज घर मालिकों, बिल्डरों, आर्किटेक्ट्स और कॉर्पोरेट यूज़र्स तक एक जैसा पहुंचे।
ब्रांड के साथ अपने जुड़ाव पर बोलते हुए पोलो एलिवेटर्स के ब्रांड एंबेसडर द ग्रेट खली ने कहा, “मै पोलो एलिवेटर्स की यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। एलिवेटर्स सिर्फ़ सुविधा ही नहीं प्रदान करते हैं बल्कि वे भरोसे और सुरक्षा का वादा भी करते हैं। मेरा परिवार सालों से पोलो एलिवेटर्स का इस्तेमाल कर रहा है, और अनुभव हमेशा स्मूथ, सुरक्षित और भरोसेमंद रहा है। पोलो एलिवेटर्स के बारे में मुझे जो चीज़ सबसे ज़्यादा पसंद है, वह उनकी बेजोड़ मज़बूती और विश्वसनीयता है। एक स्वदेशी भारतीय ब्रांड होने के कारण मुझे कंपनी पर गर्व है। मेक-इन-इंडिया प्रोडक्ट के तौर पर पोलो उस शक्ति, आत्मविश्वास और क्वालिटी के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है जिसके लिए हमारा देश जाना जाता है।”
इस पार्टनरशिप को लेकर अपना उत्साह व्यक्त करते हुए पोलो एलिवेटर्स के चेयरमैन श्री उमंग बंसल ने कहा, “’द ग्रेट खली’ का हमारे साथ जुड़ना हमारे लिए एक बड़ा पल है। उनकी पर्सनैलिटी ताकत, अनुशासन और ग्लोबल कॉन्फिडेंस को दिखाती है। ये सभी खूबियां पोलो एलिवेटर्स के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। दशकों से हमने घरों, अस्पतालों, कमर्शियल बिल्डिंग्स और ऊंची इमारतों वाले प्रोजेक्ट्स में कस्टमर्स का भरोसा जीता है, और यह जुड़ाव उस वादे को और मज़बूत करता है। गर्व से भारतीय कंपनी के तौर पर पोलो एलिवेटर्स आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के विज़न के साथ मज़बूती से खड़ी है। हमारी कंपनी वर्ल्ड-क्लास इंजीनियरिंग, स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग और अटूट भरोसे के साथ देश की औद्योगिक ताकत में योगदान दे रही है। हमारी प्रतिबद्धता ऐसे एलिवेटर देना जो ताकतवर, सुरक्षित, भरोसेमंद हों और भारत में बने हों।”
पोलो एलिवेटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव बंसल ने कहा, “पोलो एलिवेटर्स हमेशा से अपनी कस्टमाइज्ड इंजीनियरिंग एक्सीलेंस, लग्जरी डिजाइन क्षमताओं और बेजोड़ आफ्टर-सेल्स सपोर्ट के लिए जाना जाता रहा है। खली के हमारे साथ जुड़ने से हम अपने कम्युनिकेशन को एक बहुत बड़े और मजबूत लेवल पर ले जा रहे हैं। हमारी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी टेलीविजन, डिजिटल प्लेटफॉर्म, प्रिंट, आउटडोर और सोशल मीडिया पर एक इंटीग्रेटेड 360-डिग्री कैंपेन के ज़रिए असरदार कहानी कहने और भरोसा बनाने पर आधारित है। हाई-इम्पैक्ट ब्रांड फिल्मों से लेकर टारगेटेड डिजिटल एंगेजमेंट, एक्सपीरिएंशियल ब्रांडिंग और मजबूत विज़ुअल पहचान तक हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पोलो का सुरक्षा, मजबूती और भरोसे का मैसेज हर कंज्यूमर सेगमेंट तक पहुंचे। जैसे-जैसे भारत स्मार्ट और सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर बढ़ेगा, पोलो एलिवेटर्स इनोवेशन, विश्वसनीयता और दमदार ब्रांड कम्युनिकेशन के साथ आगे बढ़ता रहेगा।”
ब्रांड एंबेसडर के तौर पर द ग्रेट खली का जुड़ना पोलो एलिवेटर्स के लिए एक नया और महत्वपूर्ण कदम है। उनकी वैश्विक पहचान, ताकत और विश्वसनीयता ठीक वही दर्शाती है जो यह ब्रांड दिखाना चाहता है। ब्रांड दमदार परफॉर्मेंस, सुरक्षा और पूरी विश्वसनीयता अपने उत्पाद और सेवा के जरिए ग्राहकों को प्रदान करता है। एक मेक-इन-इंडिया कंपनी के तौर पर पोलो एलिवेटर्स की उत्तर भारत में अच्छी पकड़ और उपस्थिति है। यहां रेजिडेंशियल और प्रीमियम विला सेगमेंट में कंपनी का काफ़ी बड़ा मार्केट शेयर है। कंपनी दिल्ली-NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में ग्राहकों को सर्विस दे रही है। 2030 तक कंपनी का लक्ष्य पूरे देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाना, इंजीनियरिंग एक्सीलेंस को और बेहतर करना और ऐसे एलिवेटर देना है जो ज़्यादा स्मार्ट, सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाले हों।





