
उत्तर प्रदेश आगरा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इंटर जोनल गर्ल, अंडर 19 क्रिकेट टीम 2025-26 के लिए चयन प्रक्रिया विद्यालय के क्रीडांगण में 15 से 17 सितंबर, 2025 तक
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, आगरा के द्वारा इंटर जोनल गर्ल, अंडर 19 उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम 2025-26 के लिए चयन प्रक्रिया विद्यालय के क्रीडांगण में 15 से 17 सितंबर, 2025 तक आयोजित की जा रही है। आज प्रतियोगिता के पहले दिन टीम ऐ एवं टीम सी के
मध्य प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल एवं टीम बी एवं टीम डी के मध्य स्पोर्ट्स विजारड के मैदान पर खेले गये ।
चयन प्रक्रिया में आगरा के अलावा हाथरस, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर,
अलीगढ़ की 108 बालिका खिलाड़ी जिनको 6 टीमों में बांटा गया है। अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर
चयनकर्ताओं को प्रभावित कर प्रदेश की टीम में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगी।
आज, 15 सितंबर, 2025 को नव निर्मित पिच का उद्घाटन तथा खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया का शुभारंभ
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा. रंजना बंसल जी द्वारा किया गया।
डी.सी.ए.ए. के अध्यक्ष श्री सुनील जोशन जी ने* महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि
महिला क्रिकेट की उन्नति के लिए हमें निरंतर प्रयास करना होगा और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना
होगा । डा. रंजना बंसल ने विद्यालय प्रबंधन के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन युवा खिलाड़ियों में
भविष्य की चैंपियन बनने की क्षमता है, बस इन्हें सही मार्गदर्शन और समर्थन की आवश्यकता है। उन्होंने
आगे कहा कि कठिन परिश्रम, दृढ़ता व समायोजन सफलता के आधारभूत तत्व हैं, जिनके आधार पर
सफलता के सोपान पर चढ़ा जा सकता है। डा. सुशील गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल महिला
क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और हमें विश्वास है कि हमारी छात्राएँ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय
स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। कार्यक्रम में विजय भार्गव (उपाध्यक्ष) डिस्ट्रिक्टक्रिकेटएसोसिएशन आगरा, राजेश सहगल, (उपाध्यक्ष)
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा, सर्वेश भटनागर, अनीस राजपूत, करन कंडोई, नेम सिंह, तूलिका
कपूर, अरविंद श्रीवास्तव, गायत्री यादव, शिखा झीगंरन, अजय कर्दम, मनोज कुशवाहा, दया राजपूत, द्रवित शर्मा, नीतू सिंह, रचना, आदि उपस्थित रहे।